देहरादून: 38वें उत्तराखंड नेशनल गेम्स खत्म समाप्त होने के बाद अब सभी खिलाड़ी अपने-अपने राज्य लौट गए हैं. नेशनल गेम्स का आइकॉन बना मौली भी अब घूमता हुआ दिखाई नहीं देगा. उत्तराखंड के राजकीय पक्षी मोनाल के रूप में शुभंकर मौली को नेशनल गेम्स में शामिल किया गया था. आज वो सभी कलाकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर पहुंचे, जिन्होंने शुभंकर मौली का किरदार निभाया है. इसी बीच सभी कलाकारों के साथ सीएम धामी नेशनल गेम्स के म्यूजिक पर थिरकते नजर आए.
मौली ने सभी का जीता मन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान मौली की सक्रियता ने सबका दिल जीतने का कार्य किया है. उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल की विशिष्टता से देशभर के लोग परिचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक के आयोजन में मौली ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. इतना ही नहीं शुभंकर मौली का राज्य के हर जनपद में भव्य स्वागत हुआ है.
मुख्यमंत्री धामी ने किया मौली का भव्य स्वागत (VIDEO-ETV Bharat) सात राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड ने बनाई जगह:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल ने उत्तराखंड को देवभूमि और वीरभूमि के साथ-साथ खेल भूमि के रूप में नई पहचान दिलाई है. 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक हासिल कर देशभर में शीर्ष सात राज्यों की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है. 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था.
CM धामी ने मौली का किया भव्य स्वागत (photo- ETV Bharat) मेघालय में होगा आगामी नेशनल गेम्स:38वें राष्ट्रीय खेल को ग्रीन गेम्स, ई-वेस्ट से बनाये गए मेडल और पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम से पौधा रोपण के लिए भी याद किया जाएगा. अब 39वें नेशनल गेम्स मेघालय में आयोजित होगा. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा को खेल ध्व्ज सौंपा था.
मौली के साथ सीएम धामी थिरकते नजर आए (photo- ETV Bharat) मौली ने सभी का जीता मन (photo- ETV Bharat) ये भी पढ़ें