नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए गुरुवार को एमओयू साइन किया गया. यह एमओयू ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ . अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के साथ किया गया. पहले चरण में बनने वाली फिल्म सिटी 230 एकड़ में बनाई जाएगी, जिस पर 1510 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जल्द इसका निर्माण शुरू हो जाएगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट, यानी इस ग्रेटर नोएडा बनने वाली फिल्म सिटी 1000 एकड़ में प्रस्तावित है, जिसे तीन चरणों में बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना काफी महत्वपूर्ण है. एमओयू साइन होने के बाद बोनी कपूर ने कहा कि मैंने कई देशों का दौरा किया है और फिल्म सिटी के लिए काफी कुछ सीखा है. उन्होंने अपनी फिल्म नो एंट्री की शुरुआत, यमुना सिटी में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी से करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म सिटी को इंटरनेशनल फिल्म सिटी के तौर पर विकसित करेंगे.