राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुनीम से हुई लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 8 लाख नकद बरामद - chittorgarh crime news

Accountant robbery case in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में मुनीम से लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट की राशि के साथ ही एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. वहीं, पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Accountant robbery case in Chittorgarh
Accountant robbery case in Chittorgarh

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 9:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बड़ीसादड़ी स्थित कृषि उपज मंडी के मुनीम से हुए 9 लाख की लूट मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने 8,10,500 रुपए नकद और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को पुलिस रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि किसानों को फसल खरीद की राशि भुगतान के लिए एसबीआई बैंक से 9 लाख रुपए नकद लेकर कृषि उपज मंडी जा रहे फर्म के मुनीम से दिनदहाड़े लूट के मामले का खुलासा करते हुए बड़ीसादड़ी पुलिस ने बीते 3 फरवरी को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त पप्पू सिंह, विनोद वैष्णव, शंकर सिंह मीणा और शम्भूलाल रावत के रूप में हुई, जिन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को आरोपियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पैसे लेकर आरोपी फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें -मुनीम से 9 लाख रुपए की लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया था. अनुसंधान के दौरान आरोपियों ने लूटे गए रुपयों का आपस में बंटवारा कर लिया था. वहीं, पुलिस ने वारदात के बाद 72 घंटे के भीतर ही आरोपियों को दबोच लिया और उनसे 8,10,500 रुपए नकद के साथ ही वारदात में प्रयुक्त हुए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details