बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कौन है बिहार की यह महिला मुखिया जो रचने जा रही इतिहास', PMO से आया बुलावा, 15 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

SUNITA DEVI: 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल देश के विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है. इसबार भी बिहार के 61 दंपतियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें बिहार के मोतिहारी की महिला मुखिया भी शामिल हैं, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली लाल किला पर सम्मानित करेंगे. मोतिहारी की महिला मुखिया सुनीता देवी को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुखिया सुनीता देवी
मुखिया सुनीता देवी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 3:57 PM IST

मुखिया सुनीता देवी (ETV Bharat)

मोतिहारीः15 अगस्त को भारत 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर साल दिल्ली के लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हर साल सैकड़ों लोगों को विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है. इसबार बिहार से 61 दंपती को पीएमओ से आमंत्रित किया गया है.

मोतिहारी की सुनीता देवी होंगे विशेश अतिथिः बिहार के 61 दंपतियों में मोतिहारी की महिला मुखिया सुनीता देवी भी शामिल हैं. सुनीत देवी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. पंचायत राज विभाग के परियोजना निदेशक हिमांशु कुमार राय ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा है.

आंगनबाड़ी केंद्र में मुखिया सुनीता देवी व अन्य (ETV Bharat)

पंचायती राज विभाग से मिला पत्रः सुनीता देवी जिले छौड़ादानो प्रखंड के महुआवा पंचायत की मुखिया हैं. सुनीता देवी को मिले इस सम्मान से पंचायत के साथ-साथ जिले के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं. मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि पंचायती राज विभाग से उनको पत्र मिला है. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को दिल्ली आने के लिए कहा गया है.

"पत्र पढ़कर मुझे काफी खुशी हुई कि प्रधानमंत्री ने सम्मानित करने के लिए बुलाया है. पंचायती राज विभाग से पत्र मिला है. अब 15 अगस्त को दिल्ली जाना है. जानकार काफी अच्छा लग रहा है."-सुनीता देवी, मुखिया, महुआवा, मोतिहारी

मुखिया सुनीता देवी (ETV Bharat)

गांव के लोगों में खुशीः सुनीता देवी को दिल्ली से आमंत्रण मिलने के बाद से गांव के लोग भी काफी खुश हैं. ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों के लिए यह काफी गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि पहले इस पंचायत के बारे में लोग नहीं जानते थे. अब इसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने बताया कि मुखिया सुनीता देवी गांव में बहुत अच्छा काम कर रही है. विकास के कई काम हुए हैं.

'गांव में हो रहा विकास': लोगों ने बताया कि मिडिल और प्राइमरी स्कूल में बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है. मुखिया प्रधानाध्यापक और अभिभावक के साथ हमेशा संपर्क में रहती है. हाईस्कूल की चाहरदिवारी करायी गयी है. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया गया है. पंचायत में जल जीवन हरियाली के साथ स्वच्छता को लेकर कई काम किए गए हैं. भारत-नेपाल सीमा पर भव्य द्वार बनवाया गया है.

मुखिया सुनीता देवी के द्वारा नेपाल बॉर्डर पर बनाया गया द्वार (ETV Bharat)

बिहार की 9 महिला मुखिया शामिलः बता दें कि पूरे बिहार के 61 दंपति को दिल्ली बुलाया गया है. इसमें 9 महिला मुखिया शामिल है. सभी प्रतिभागियों को 12 अगस्त को संध्या पांच बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जाने की व्यवस्था की गई है. वापसी के लिए 16 अगस्त को दिल्ली जक्शन से व्यवस्था की गई है. यात्रा, आवास, भोजन सारा खर्च नीति आयोग उठाएगा.

कैसे मिलता है आमंत्रणः बता दें कि हर साल इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से नाम मांगा जाता है. इसमें वैसे पुरुष या महिला का नाम भेजा जाता है जो सरकारी योजना का लाभ लेकर उस क्षेत्र में बेहतर काम किया हो. इसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. जिलास्तर से लोगों के नामों की लिस्ट नीति आयोग को भेजी गयी थी. इसमें से चयन कर निमंत्रण भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंःएक बार फिर बिहार दौरे पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, जदयू और भाजपा ने साधा निशाना - RJD FOUNDATION DAY

ABOUT THE AUTHOR

...view details