मोतिहारी:पूर्वी चंपारण में दीपक सिंह हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र स्थित बीरता गांव में हुए घटना के महज 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक मामला एक लड़की के साथ प्रेस प्रसंग से जुड़ा है. आरोपियों के पास से मृत दीपक का लूटा गया सोना का चेन, उसके पॉकेट से निकाले गए 15 हजार रुपये और मोबाइल बरामद हुआ है.
डीएसपी ने हत्याकांड का किया खुलासा: पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने दीपक सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की.
एसआईटी गठित कर मामले का उद्भेदन: जिसके बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने एसआईटी का गठन किया. गठित टीम ने मृत दीपक के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला. सीडीआर से मिले कई मोबाइल नंबरों से जुड़े लोगों की जांच के साथ हत्याकांड को सुलझाने का प्रयास शुरू किया. इसी दौरान पता चला कि जिस नंबर से फोन आने के बाद दीपक घर से बाहर निकला था और लौटकर नहीं आया. वह नंबर गांव के ही एक व्यक्ति की बहन का है. उसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने दीपक सिंह के हत्या की बात स्वीकार ली.
प्रेम प्रसंग में दिया घटना को अंजाम: बताया कि मृत दीपक सिंह का आरोपी की बहन के साथ प्रेम संबंध था. जिसकी जानकारी एक माह पहले आरोपी को मिली. उसकी बहन रात में फोन पर दीपक से बात कर रही थी. जबकि बहन की शादी 11 मार्च को होनी थी. इसी कारण एक मार्च को दिन में आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर प्लान बनाया. फिर अपनी बहन के फोन से एक मार्च की शाम दीपक को फोन कर सरेह में बुलाया. फोन आने के बाद दीपक उसी समय सरेह की ओर निकल गया. जहां चारों ने खूब गांजा पिया, और फिर धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी.
"बहन के साथ प्रेम प्रसंग होने की वजह से आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी. दीपक की मौत के बाद तीनों, उसके पॉकेट में रखा 15 हजार रुपया, गला का चेन और मोबाइल ले कर वहां से भाग गए. प्रेमिका के आरोपी भाई की निशानदेही पर उसके घर के भूसौली से मोबाइल बरामद हुआ, जबबकि उसके पर्स से 15 हजार रुपए और सोना का चेन बरामद हुआ."- डीएसपी सुबोध कुमार
पहले से शादीशुदा था दीपक:बता दें कि होमगार्ड जवान सुरेश सिंह के शादी शुदा दीपक सिंह भाड़े की गाड़ी चलाता था. एक मार्च की शाम किसी के फोन पर वह घर से निकाला था. लेकिन वह घर लौटकर नहीं आया. घर वालों ने समझा कि वह गाड़ी लेकर भाड़ा में गया है. सुबह में परिजनों को खेत में दीपक का शव होने की जानकारी मिली. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ दीपक के शव की पहचान की. मृत दीपक के सर पर जख्म के कई निशान पड़े थे. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.
ये भी पढ़े:प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी, परिजनों ने कर दी पिटाई, काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर