मुरादाबाद:कहते हैं कि एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है. अपने कलेजे के टुकड़े के लिए दुनिया की हर दुख झेलने और लड़ने को तैयार रहती है. लेकिन जिले में एक मां ने चंद पैसों के लिए अपने ही कलेजे के टुकड़े का सौदा कर दिया. इतना ही नहीं अपहरण की झूठी कहानी बनाते हुए केस भी दर्ज करा दिया. लेकिन पुलिस की जांच में पोल खुल गई और हवालात पहुंच गई.
बाइक सवारों पर अपहरण का लगाया था आरोपःबिजनौर जिले के धामपुर की चांद वाली मस्जिद के पास नई बस्ती की रहने वाली सोनी परवीन ने 29 जनवरी को कांठ थाने में तहरीर दी थी. उसने बताया था कि दो बाइक सवार युवकों ने उसके डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया है. बाइक सवार को रोकने व पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. सोनी परवीन ने पुलिस को बताया था कि 28 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी. फोन पर काम दिलाने की बात कही थी. इसके बाद जब मंगलवार की शाम अपने डेढ़ साल के बेटे और 4 साल की बेटी के साथ कांठ पहुंची थी. इसी दौरान दो बाइक सवार मिलें, जिन्हे वह पहले से नहीं जानती थी. दोनों युवकों ने पंडाल में काम के एवज में 3 हजार रुपये दिलाने की बात कही. सोनी परवीन बताया कि बाइक सवार युवकों ने बाइक पर बैठकर इधर-उधर घुमाते रहे. करीब रात 9 बजे बाइक रोक कर उसे उतार दिया और बेटे का अपहरण कर अपने साथ अमरोहा की तरफ ले गए.
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat) 5 बेटियों के पिता ने 70 हजार रुपये में की थी डीलःएसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला के बच्चे का अपहरण करने की तहरीर पर मुकदमे दर्ज किया था. मुखबिर की सूचना पर दोनों बाइक सवार सोनू उर्फ रोबिन और रवि कुमार को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बच्ची के मां सोनी परवीन और बच्चा खरीदने वाले बृजेश को गिरफ्तार किया गया है. सोनू और रवि ने कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि बच्चे की मां सोनी परवीन से पचास हजार रुपये में खरीदा था. बच्चा अमरोहा के ग्राम अहरोला तेजवन थाना गजरौला निवासी बृजेश निवासी को 70 हजार रुपये में बेचने के लिये आये थे. बृजेश ने पहले 15 हजार रुपये एडवासं दे रखे थे. उस दिन भी 5 हजार रुपये दिये थे. पुलिस बच्चा खरीदने वाले बृजेश कोभी गिरफ्तार कर लिया है. बृजेश ने बताया कि उसे 5 बेटिया हैं और कोई बेटा नहीं है. इसलिए लड़का खरीदने की बात अनिल व सोनू से की थी. इन दोनों को वह पहले से जनता था.
पैसे को लेकर बिगड़ी बात तो खुल गई पोलःएसपी ने बताया कि सोनी परवीन ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही अपने बच्चे का सौदा 50 हजार रुपये मे किया था. सोनू व अनिल ने मुझे बताया था कि बच्चा आगे बेचना है. पैसे बच्चा बिकने के बाद ही मिलेंगे. बच्चा सौंपने के बाद इन लोगों ने जब मुझको बाकी की रकम नहीं दी तो बच्चे के अपहरण का मुकदमा लिखवा दिया था. एसपी ने बताया कि सोनी परवीन कई दो-तीन शादिया हो चुकी हैं, लेकिन वह अब अकेली रहती है और गरीब है. बच्चों का पालन पोषण करने के लिए काम की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पैसे कमाने के लिए उसने बच्चे को सौदा किया.
इसे भी पढ़ें-पति-पत्नी और वो की कहानी में ट्विस्ट; ब्वायफ्रेंड ने पति को बोनट पर लटका कर 5KM दौड़ाई कार, पत्नी गाड़ी में बैठी रही