हल्द्वानी: प्रेमी के प्यार में डूबी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लाखों रुपए के जेवरात लेकर गायब हो गई है. पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर देते हुए पत्नी की खोज की मांग की है. मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी का है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला और उसके बच्चों की तलाश में जुट गई है.
महिला दो बच्चों समेत लापता: महिला के पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का अपने रिश्तेदार से प्रेम संबंध है. वही शख्स उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है. पीड़ित पति एक निजी कंपनी में काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2013 में हुई थी. बीती 24 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे पत्नी घर से बाहर गई थी. जब वह ड्यूटी पर गया तो उसकी मां भी मंदिर गई थी. मां घर लौटी तो ताला बंद पाया. उसने बेटे को मामले की जानकारी दी. पीड़ित जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी, दोनों बच्चे और करीब 20 लाख रुपये के जेवर गायब थे.
पति ने रिश्तेदार पर लगाया भगाने का आरोप: पीड़ित शख्स के अनुसार उसने जांच की तो पता चला कि पत्नी और बच्चे उसके एक रिश्तेदार जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मिर्जापुर शाहजहांपुर का निवासी है, वो बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है. आरोपी हाल ही में दिल्ली के सुल्तानपुरी में रह रहा था और उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.