डूंगरपुर : जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के आड़ीवाट गांव में दो बच्चों की मां ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंप दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल गिरीराज सिंह ने बताया कि मृतका की मां मीरा कटारा ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि उसने 5 साल पहले उसकी बेटी रेखा की शादी आड़ीवाट निवासी लक्ष्मण भगोरा से करवाई थी. मृतका के दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि डेढ़ माह पहले ही रेखा ने दूसरे संतान को जन्म दिया था. इसके चलते वो अपनी बेटी के पास उसकी देखभाल के लिए आई थी.
इसे भी पढ़ें -अलवर जिला असपताल में कैंसर मरीज ने की खुदकुशी - Cancer Patient Dies By Suicide
वो शुक्रवार को बाथरूम में कपड़े धो रही थी. इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कमरे में गई तो उसकी बेटी रेखा मृत पड़ी थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
युवक ने की खुदकुशी :इधर, जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाने के एएसआई अरविंद सिंह ने बताया कि माथुगामड़ा निवासी 60 वर्षीय वजा राम कटारा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवार शाम को घरवाले घर के बाहर काम कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें -बिश्नोई मंदिर के पुजारी ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में - suicide in Anupgarh
वहीं, उसका 22 वर्षीय बेटा सुरेश कटारा घर के अंदर था. जब वजाराम घर के अंदर गया तो देखा कि सुरेश अचेत पड़ा था. वहीं, परिजन उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. शुक्रवार को सूचना के बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.