कानपुर:कहा जाता है, एक औरत के लिए मां बनने से बड़ा सपना कोई और नहीं होता. मां बनने के बाद अगर प्रसूता का ध्यान होता है, तो केवल अपने लाडले या लाडली पर, मगर कानपुर के एलएलआर अस्पताल के जच्चा-बच्चा विभाग से जो जानकारी सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया. यहां, सैकड़ों प्रसूताओं द्वारा डिलीवरी के बाद बच्चे के स्तनपान कराने के संबंध में जब सर्वे किया गया, तो डॉक्टरों की टीम को मालूम हुआ कि 90 प्रतिशत प्रसूताएं ऐसी हैं, जो अपने लाडले के विकास को लेकर गंभीर नहीं हैं. डॉक्टर्स ने उनसे बात किया, उन्हें बताया कि मां-बच्चे के बीच सबसे बेहतर बांडिंग तक स्तनपान से हो जाती है. यही नहीं, इसके मां और बेटे दोनों के लिए बहुत अधिक लाभ हैं.
इस मामले को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सीमा द्विवेदी ने बताया कि विभाग में 500 से अधिक उन महिलाओं व प्रसूताओं पर स्तनपान के संदर्भ में सर्वे कराया गया. जिनकी हाल-फिलहाल ही डिलीवरी हुई थी. उन्होंने कहा कि वह खुद आश्चर्यचकित रह गईं, जब उन्हें पता लगा कि प्रसूताएं बच्चों को स्तनपान के बजाए घुट्टी देना, गाय का दूध और शहद का सेवन करा रही हैं. बोलीं, जिन महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान जानकारी दे दी गई थी, उनका मामला तो सही था, मगर कई प्रसूताओं को अब जागरूक किया गया है.
उन्होंने बताया कि पहली बार प्रसूताओं से उनके नंबर पर भी संवाद कर स्तनपान को लेकर जागरूक किया जा रहा. फिर कहा,कि जो प्रसूताएं ऐसा नहीं कर रही हैं, उनमें गर्भाशय, अंडाशय व स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है.
जानिए एक बच्चे के लिए कैसे जरूरी है स्तनपान
- इससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
- बच्चे को एलर्जी से दूर रहने में मदद मिलती है
- बच्चे के मस्तिष्क समेत अन्य अंगों के विकास में सहायक
- बच्चे के भविष्य में हाईपरटेंस होने, डायबिटिक होने का खतरा कम
- बच्चे के मसूड़ों का उचित विकास होता है