एसपी अभिषेक वर्मा ने दी जानकारी
हापुड़: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 6 वर्षीय मासूम को अवैध संबंधों के चलते अपनी जान गवानी पड़ी. मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही की थी. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद से हर कोई हैरान है.
पुलिस के मुताबिक, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर में 2 दिन पहले शाम को 6 वर्षीय मासूम काव्या का शव घर के पास एक खंडहर में मिला था. मासूम के शरीर से खून बह रहा था. मासूम बच्ची का शव खंडहर में पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक वर्मा पहुंचे थे और फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक मासूम की मां सुलेखा पत्नी राजीव और तहेरे भाई अंकित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से दरांती और दो डंडे, खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं.
प्रेम प्रसंग के चलते की मासूम की हत्या: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों का पहले से ही प्रेम प्रसंग रहा था. दो दिन पहले दोनों को मासूम बच्ची ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. राज खुलने के डर से दोनों ने मिलकर घर में रखी दरांती से बच्ची की हत्या कर दी. इसके बाद शव को गांव में खाली पड़े खंडहर मकान में डाल दिया था. इसके बच्ची के गुमशुदा हो जाने की बात आसपास ग्रामीणों को बता दी थी.
इसे भी पढ़े-कौशांबी: यूट्यूब से सीखा हत्याकांड को अंजाम देने का तरीका, पत्नी से अवैध संबंध के शक में पिता को मार डाला, जमीन विवाद भी एक वजह
खंडर से बच्ची का शव हुआ बरामद: एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दो दिन पहले शाम को बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जखैड़ा में 6 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसके बाद वह अचानक लापता हो गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की तो घर से लगभग 25 मीटर की दूरी पर एक खंडहर में बच्ची का शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम और अन्य पुलिस टीम ने मिलकर जांच की. इसमें फॉरेंसिक टीम द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुराग संकलित किए गए.
बच्ची ने पिता को अवैध संबध बताने की कही थी बात:पुलिस जांच में जानकारी मिली कि घर के अंदर ही किसी के द्वारा यह हत्या की गई है. इसके बाद बच्ची की मां और एक रिश्तेदार अंकित को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. बाद घटना को कबूल करते हुए बच्ची की मां ने बताया कि यह घटना उनके द्वारा ही की गई है. एसपी ने बताया कि बच्ची की मां और उसके भतीजे अंकित के बीच अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी बच्ची को हो गई थी. बच्ची ने बोला था कि मैं इसकी जानकारी अपने पिता को दूंगी. इसलिए इस बात से घबराकर बच्ची की मां ने आक्रोश में आकर दरांती से बच्ची पर हमला कर दिया. इसके बाद अंकित के साथ मिलकर बच्ची के शव को पास ही खंडहर में छिपा दिया. खंडहर में छिपने के बाद उन्होंने बच्ची के गायब होने पर शोर मचा दिया.
यह भी पढ़े-अवैध संबंध का राज खुलने के डर से जहर देकर किशोरी को मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा