डूंगरपुर: जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव में एक मां ने पहले अपने 2 साल की बच्ची को कुएं में फेंककर हत्या कर दी. वहीं उसके बाद आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर जिले के धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव निवासी 30 वर्षीय भावना पत्नी दिनेश अहारी के 2 लड़कियां और एक लड़का है. भावना का पति दिनेश गुजरात में काम करता है. घर पर भावना अपने सास-ससुर और 3 बच्चों के साथ रहती थी. आज भावना ने अपने 2 साल की एक बच्ची को कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई.