राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मां ने 2 साल की बच्ची की कुएं में फेंककर की हत्या, फिर खुद ने की आत्महत्या - MOTHER KILLED KID AND HERSELF

डूंगरपुर में बुधवार को एक महिला ने अपने 2 साल की बच्ची को कुएं में फेंक मार डाला. फिर खुद ने भी आत्महत्या कर ली.

MOTHER KILLED KID AND HERSELF
महिला ने बच्ची को मार की आत्महत्या (Etv Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

डूंगरपुर: जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव में एक मां ने पहले अपने 2 साल की बच्ची को कुएं में फेंककर हत्या कर दी. वहीं उसके बाद आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डूंगरपुर जिले के धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव निवासी 30 वर्षीय भावना पत्नी दिनेश अहारी के 2 लड़कियां और एक लड़का है. भावना का पति दिनेश गुजरात में काम करता है. घर पर भावना अपने सास-ससुर और 3 बच्चों के साथ रहती थी. आज भावना ने अपने 2 साल की एक बच्ची को कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें:जोधपुर में दिल दहलाने वाली घटना, मां और दो बेटों ने की सामूहिक आत्महत्या - DEATH IN JODHPUR

वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के पति और पीहर पक्ष को दी है. पति और पीहर पक्ष के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गुजरात में मजदूरी करने वाला पति देर शाम को घर लौटा. इसके बाद महिला और उसके दोनों बच्चों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. गुरुवार को परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details