बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मां ने 1 महीने 4 दिन की बच्ची को तालाब में फेंककर मार डाला, जानें वजह - MOTHER KILLED DAUGHTER

क्या एक मां का कलेजा उसवक्त नहीं कांपा होगा जब महज 34 दिन की बच्ची को तालाब में फेंककर मा डाला होगा? पढ़ें खबर.

MOTHER KILLED DAUGHTER
मोतिहारी मां ने बेटी को मार डाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2025, 9:48 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिला के हरपुर थाना क्षेत्र में मां की ममता को कलंकित करने वाली घटना घटी है. कलयुगी मां ने लगभग एक माह के अपने कलेजे के टुकड़े को तालाब में फेंककर जान ले ली. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

मां ने मासूम की ले ली जान : मिली जानकारी के अनुसार, हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के रहने वाले रुना पटेल की पत्नी सीमा देवी ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी एक माह चार दिन की बच्ची के लापता होने की सूचना दी थी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की. जांच पड़ताल के दौरान शंका के आधार पर पुलिस ने सीमा देवी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. तो उसने खुद बच्ची को तालाब में फेंककर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की.

लोगों की जुटी भीड़ (Etv Bharat)

बीमार रहती थी बेटी तो तालाब में फेंका :पुलिस ने सीमा से पूछताछ के आधार पर तालाब में खोजबीन की तो बच्ची का शव तालाब से बरामद हुआ. सीमा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी लगातार बीमार रहती थी और उसके इलाज के लिए घर की स्थिति अच्छी नहीं थी. उसकी बीमारी के कारण वह परेशान थी और उसका इलाज कराने में वह असमर्थ थी. इसी कारण रात के अंधेरे में सोते समय उसे तालाब में फेंक दिया. उसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाया ताकि लोगों को उसपर शंका नहीं हो.

जांच करती पुलिस (Etv Bharat)

''शंका के आधार पर सीमा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने एक माह की बच्ची को तालाब में फेंक कर हत्या करने की बात स्वीकार ली. अभियुक्त सीमा देवी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- धीरेंद्र कुमार, डीएसपी, रक्सौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details