Rajnandgaon matri pitri diwas: राजनांदगांव में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन सेवाभावी संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति ने किया. इस दौरान बच्चे और माता-पिता सभी भावुक होकर रोने लगे.
राजनांदगांव: राजनांदगांव में मातृ पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिले की सेवाभावी संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी को शहर के नवागांव वार्ड में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान माता-पिता और बच्चों की आंखें छलक उठी. वहीं, इस आयोजन में सांसद संतोष पांडे और महापौर हेमा देशमुख भी शामिल हुईं. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को आशीर्वाद दिया.
पिछले 18 सालों से हर साल हो रहा आयोजन:दरअसल, बीते 18 सालों से 14 फरवरी को राजनांदगांव की सेवाभावी संस्था श्री योग वेदांत समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया जाता है. इस साल भी मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन राजनांदगांव शहर के नवागांव वार्ड में किया गया. इस आयोजन में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे और महापौर हेमा देशमुख शामिल हुईं. आयोजन में शामिल बच्चों को आशीर्वाद दिया.
बच्चे और माता-पिता हुए भावुक: इस दौरान सांसद संतोष पांडे ने कहा कि, "बीते कई सालों से मातृ-पितृ पूजन के संस्कार की परंपरा को कायम रखने वालों को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं." वहीं, महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि, "मातृ-पितृ पूजन दिवस का यह आयोजन बच्चों को संस्कार देता है." मातृ-पितृ पूजन दिवस के आयोजन के मौके पर बच्चों ने माता-पिता की आरती उतारी. माता-पिता भी भावुक हो गए और बच्चों को अपने सीने से लगा लिया. वहीं बच्चे भी मां बाप के सीने से लिपटकर फफक कर रोने लगे.
बच्चों में अपने माता-पिता के प्रति आदरभाव के संस्कारों का सिंचन करने यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है.-संजय साहू, आयोजन समिति प्रमुख
बता दें कि राजनांदगांव के नवागांव वार्ड में आयोजित मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में बच्चों ने अपने माता-पिता को आसन पर बैठा कर तिलक किया. फूल-माला पहना कर पूजा-अर्चना की. यह देख माता-पिता की आंखें छलक उठीं और उन्होंने बच्चों को गले लगाकर शुभ आशीष दिया. इस पल में अभिभावकों के साथ बच्चे भी भावविभोर हो गए. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के करकमलों से बच्चों को पुरस्कृत किया गया.