रामानुजगंज : रामानुजगंज में मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है,जबकि कई लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नजदीक मधुमक्खियों के झुंड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि दो बुजुर्ग और दो स्कूली छात्रा घायल हैं. सभी का इलाज रामानुजगंज शासकीय अस्पताल में चल रहा है.
पहाड़ी के पास मधुमक्खियों का हमला : रामानुजगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के नजदीक जलकेश्वर पहाड़ी के आसपास बड़ी संख्या में मधुमक्खियों का समूह लगातार लोगों पर हमला कर रहा है. आसपास मधुमक्खियों का छत्ता मौजूद है. मधुमक्खियों के हमले में वार्ड क्रमांक 01 निवासी सुरेश गुप्ता की मौत हो गई जबकि दो बुजुर्ग एवं दो स्कूली छात्राएं घायल हो गए हैं. जिनका इलाज रामानुजगंज अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में जारी है.
अस्पताल के नजदीक मेरा होटल है. सुबह नाश्ता बनाने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक बहुत सारी मधुमक्खियों ने मुझ पर हमला कर दिया. मेरे अलावा अन्य लोगों को भी मधुमक्खियों के झुंड ने काटा है- पीड़ित
अस्पताल के गेट के पास मुझे मधुमक्खियों के झुंड ने काटा है. यहां शासकीय अस्पताल में मेरा इलाज चल रहा है- पीड़ित
एसडीएम सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल : इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अस्पताल में पहुंचे. मधुमक्खी के हमले में घायल लोगों से मुलाकात की. साथ ही डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ को बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए.
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी, अशोक जुनेजा की ली जगह
अटल आवास में पुलिस की छापामार कार्रवाई, 7 संदिग्ध गिरफ्तार
बिलासपुर जिला पंचायत के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, मस्तूरी विकासखंड में सबसे ज्यादा प्रत्याशी