छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वेलेंटाइन्स डे पर छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस

Mother Father Worship Day in Chhattisgarh: 14 फरवरी को आज वसंत पंचमी के साथ वेलेंटाइन्स डे भी है. इस दिन छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ के बच्चे मां शारदे के साथ अपने माता-पिता का भी पूजन करेंगे.

Mother Father Worship Day in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस की घोषणा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 9:20 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को जशपुर के कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कंडोरा में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने 14 फरवरी के दिन को छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की.

सीएम साय ने किया ऐलान:जशपुर में सीएम ने कहा, " मेरे गुरु ने कहा था कि माता-पिता भगवान से बड़े होते हैं. माता जन्म देती है, गर्भ में 9 माह तक रखने के बाद पालन-पोषण करती है. यदि माता-पिता खुश नहीं हैं तो सभी पूजा-पाठ व्यर्थ है. वेदों में भी माता-पिता का स्थान सर्वाेच्च है." सीएम ने माता-पिता के महत्व को रेखांकित किया और सभी बेटे-बेटियों को अपने माता-पिता को खुश रखते हुए उनसे आशीर्वाद लेने और उनका सम्मान करने की अपील की. सीएम ने इस दौरान 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाए जाने का ऐलान किया.

मां शारदे के साथ माता-पिता की पूजा करेंगे बच्चे: कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा की. साथ ही माता पिता की सेवा करने का संकल्प भी लिया. 14 फरवरी को सरस्वती पूजा भी है. इस दिन विद्या की देवी मां शारदा की पूजा की जाएगी. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने मातृ-पितृ दिवस मनाए जाने का ऐलान किया है. यानी कि इस बार सरस्वती पूजा के दिन छत्तीसगढ़ के बच्चे मां शारदे के साथ अपने माता-पिता की भी पूजा करेंगे.

जशपुर में मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री साय ने किया कर्मा नृत्य, देखिए वीडियो
जशपुर के बगिया में मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस का शुभारंभ, सीएम साय डायरेक्ट सुनेंगे जनता की समस्याएं
भारत के DNA में नफरत नहीं मोहब्बत है, हम प्रेम का पैगाम देने निकले हैं: राहुल गांधी
Last Updated : Feb 14, 2024, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details