रायपुर: छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. रिकॉर्ड आठवीं बार बीजेपी ने यहां पर कांग्रेस को धूल चटाई है. बीजेपी के सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को पटखनी देते हुए बाजी मारी है. उन्होंने कुल 46167 मतों से जीत हासिल की है. रायपुर सिटी साउथ विधानसभा सीट पर जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
रायपुर दक्षिण के चुनावी नतीजों पर नजर: चुनाव आयोग की तरफ से जारी रायपुर दक्षिण के चुनावी नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के अनुसार सोनी को 89,220 मत मिले, जबकि शर्मा को 43053 वोट मिले हैं. सुनील सोनी ने 46167 वोटों से कांग्रेस के आकाश शर्मा पर जीत दर्ज की है.
"हमारे काम पर जनता ने लगाई मुहर": रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस जीत का दावा कर रही थी. यहां से कांग्रेस पार्टी ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को टिकट दिया था. चुनावी नतीजे आने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने इसे जनता की जीत बताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुनील सोनी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. इसके साथ ही सीएम ने पार्टी नेतृत्व को भी शुभकामनाएं दी है.
यह जीत पिछले 11 महीनों में हमारी सरकार की तरफ से किए कार्यों पर जनता की मुहर है. जनता ने हमारे कामों पर स्वीकृति दी है. मैं रायपुर दक्षिण के वोटर्स को भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया है. राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से हम मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
"हमारी सरकार की योजनाओं पर जनता की मुहर": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं और कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है. चाहे वह महतारी वंदन योजना के तहत माताओं और बहनों को 1,000 रुपये प्रति माह देना हो. इसके अलावा किसानों को धान का बोनस या 'रामलला दर्शन योजना' की शुरुआत की बात हो. पिछले 10-11 महीनों में हमारी सरकार ने जो भी काम किए हैं, रायपुर शहर दक्षिण की जनता ने उन पर अपनी मुहर लगाई है"
बीजेपी की जीत का अंतर घटा: रायपुर दक्षिण सीट पर चुनाव में बीजेपी ने जीत तो दर्ज की है लेकिन यहां उसकी जीत का अंतर घटा है. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर दमदार प्रदर्शन किया था. बीते चुनाव में रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने सातवीं बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने इस सीट पर कुल 1,09,263 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस के उम्मीदवार को उन्होंने 67,719 वोटों की बड़ी मार्जिन से हराया था.