बिजनौर:जिले के हीमपुर दीपा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने ही अपने 4 साल के बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी. बेरहम मां ने पहले बेटे को फावड़े से काटा, फिर गैस चूल्हे पर जलाया. इस दौरान मासूम लगातार चीखता रहा. बच्चे की मौत नहीं हुई तो मां ने लकड़ियां डालकर आग लगा दी. जब तक घरवालों को पता चलता, मासूम बुरी तरह घायल हो चुका था. घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव जलालपुर हसना निवासी कपिल कुमार सुबह जंगल की ओर गया था. कपिल कुमार का 4 वर्षीय बेटा कल्लू मां आदेश के साथ घर पर ही था. बताते हैं कि इसी दौरान न जाने क्या हुआ कि मां ने अपने बेटे पर फावड़े से हमला कर दिया. इसके बाद मासूम को गैस चूल्हे पर जलाने लगी. बच्चा लगातार चीखता-रोता रहा. बच्चे की मौत न होने पर आरोपी मां ने घर के आंगन में लकड़ी इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी और बेटे को जिंदा जलाने की कोशिश की. इसी बीच घर लौटे कपिल ने बेचे को जलते देखा तो उसके होश उड़ गए. कपिल की चीख सुनकर पड़ोस के लोग जमा हो गए. आनन फानन में परिजन मासूम को एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां मासूम ने दम तोड़ दिया.