फतेहपुर :उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर स्थित गाजीपुर में दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है. इलाके में मंगलवार को मां व बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव निवासी सूरजपाल की पत्नी पियरिया (60) मंगलवार की दोपहर घर के नजदीक गुलामी तालाब के पास गई थीं. परिजनों का कहना है कि महिला मिर्गी रोग से ग्रसित थी. काफी देर तक पियरिया के घर न आने पर बहू ऊषा तलाश करते तालाब के पास पहुंची. वहां सास की चप्पल पड़ी थी. वह घर पहुंची और पति सोनू (25) को बताया कि सास तालाब में डूब गई हैं. सोनू दौड़कर मां को बचाने पहुंचा और तालाब में कूद गया. तैरना न आने की वजह से सोनू भी डूब गया. ग्रामीणों ने सोनू को खोजकर बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. कुछ देर बाद पियरिया का शव भी ग्रामीणों ने तालाब से खोज निकाला. सोनू मजदूरी करता था.
वहीं, इस मामले में गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.