बलिया : जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पियरही गांव में डबल मर्डर की घटना से हडकंप मच गया, बताया जा रहा है कि एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और पड़ोसी महिला को मौत के घाट उतार दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर अपर पुलिस SDM रसड़ा और अधीक्षक कृपा शंकर के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गई.
गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के अभिषेक पांडेय किसी विवाद में अपनी मां विमला देवी एवं पड़ोसी महिला छाया देवी की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर की जांच-पड़ताल में जुटी है.