उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में शिक्षक की पत्नी-बेटी को बंधक बनाकर 40 लाख की लूट, बदमाश नये घर के कागजात ले गए साथ - ROBBERY IN MEERUT

महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने कराया मुक्त, मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी.

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 7:29 PM IST

मेरठ :जिले के थाना मेडिकल क्षेत्र में शिक्षक की पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को मुक्त कराया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की.

पुलिस के मुताबिक, मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक रविन्द्र अग्रवाल परिवार के साथ रहते हैं. रविंद्र अग्रवाल मोदीनगर के एक कॉलेज में शिक्षक हैं. उनकी बेटी (15) एमपीजीएस में कक्षा 10 की छात्रा है. महिला ने बताया कि दिन में अचानक नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और उनकी बेटी को बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाशों ने घर में करीब 40 लाख रुपये की लूट की. महिला ने बताया कि उन लोगों ने हाल ही में एक मकान खरीदा था, जिसके घर में कागजात रखे थे. वो भी बदमाश साथ ले गए.

महिला ने बताया कि संदली के बहाने घर में घुसे बदमाश करीब 40 लाख के जेवर 20 हजार कैश जो अलमारी में रखे थे लेकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के पड़ोसी लोग घर पहुंचे और दोनों को मुक्त कराया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है, जिसमें दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार की ओर से दी तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है. इसके लिये एक टीम भी लगा दी गई है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सर्राफा व्यापारी से लूट के 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 16 लाख के जेवरात लेकर हुए थे फरार - VARANASI NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details