नूंह:हरियाणा के नूंह जिले में महिला की जबरदस्ती डिलीवरी का मामला सामने आया है. जच्चा-बच्चा केंद्र में डिलीवरी के दौरान महिला और बच्चे दोनों की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टर जच्चा-बच्चा केंद्र पर ताला लगाकर भाग गए. जाते वक्त उन्होंने जच्चा बच्चा केंद्र के बाहर लिखा नाम भी मिटा दिया. परिजनों के मुताबिक बच्चा ढाई घंटे तक फंसा रहा. महिला दर्द से चिल्लाती रही. जिसके चलते जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई.
जबरदस्ती डिलीवरी से जच्चा-बच्चा की मौत: शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटा है. नूंह के सिविल सर्जन को दी शिकायत में गांव पल्ला निवासी मुबारिक ने बताया कि 2 नवंबर को उनकी बेटी आयशा खान को उसका पति दिलशाद पुन्हाना स्थित एक निजी जच्चा-बच्चा केंद्र में जांच के लिए लेकर गया था. वहां मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि हम उसकी नॉर्मल डिलीवरी कर देंगे. दिलशाद ने मना किया कि अभी किसी तरह का कोई दर्द आयशा को नहीं है.
दर्द से तड़पती रही महिला: मुबारिक ने बताया कि इसके बाद किसी साबिर नाम के डॉक्टर, जो कि लुहिंगाकला का रहने वाला था. उसने आयशा को दूध में कुछ दवाइयां मिला कर पिला दी. पति दिलशाद ने बताया कि दवाई देने के बाद आयशा के मुंह से खून आने लगा. आनन-फानन में डॉक्टर साबिर उसकी पत्नी की जबरन डिलीवरी कराने लगे. इस दौरान बच्चा महिला के प्राइवेट पार्ट में फंस गया. करीब ढाई घंटे बाद बच्चा निकाला जा सका. तब तक बच्चे की मौत हो गई थी.