फतेहपुर : जिले में में घरेलू कलह के चलते महिला ने अपने तीन साल के बच्चे को गोद में लेकर यमुना में छलांग लगा दी. महिला की डूबकर मौत हो गई जबकि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में मृतका के पिता ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
घटना ललौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम महमदपुर की है. यहां की रामा (27) पत्नी दिनेश निषाद अपने बेटे भारत (3) को लेकर अपनी बहन सुंदरिया निवासी पलटूपुर थाना ललौली के साथ मायके ग्राम चकला, बांदा जा रही थी. जब वह चिल्ला पुल पर पहुंची तो उसने अपने बच्चे भारत को पुल से नीचे फेंक दिया तथा स्वयं पुल से नीचे कूद गई. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बच्चे को बाहर निकाला गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.