मिर्जापुर :जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव में हृदय विदारक घटना घटी है. शुक्रवार को मां-बेटे की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों ने शनिवार को गंगा घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया. इस दौरान परिजनों ने काफी गंभीर आरोप लगाये हैं.
पिता अमृतलाल के मुताबिक, घायल बेटे उमेश कुमार की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि दोपहर को घर से लगभग एक किलोमीटर बेटे के शव को लेकर निकले थे, तभी सदमे में उमेश कुमार की मां मुन्नी देवी की भी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शनिवार को मां बेटे का शव लेकर गंगा घाट पहुंचे. घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. पिता ने बताया कि बेटा उमेश कुमार हरियाणा के मानेश्वर में रहकर प्राइवेट कंपनी मे काम करता था. पिता अमृतलाल का आरोप है कि बीते 9 अक्टूबर को बेटे उमेश की पत्नी से उसका विवाद हो गया था. जिसके बाद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी.
उन्होंने बताया कि घायल बेटे को हरियाणा पुलिस ने अज्ञात के नाम से अस्पताल में भर्ती करा दिया था. परिजनों को मामले की जानकारी मिलने पर भाई धीरज कुमार हरियाणा पहुंचा था. पिता ने बताया कि जिसके बाद उमेश का इलाज प्रयागराज स्थित एक अस्पताल से चल रहा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह उमेश की मौत हो गई. पिता का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. पिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मां बेटे की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.