मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात महिला का सामान से भरा बैग गोपालपुर में कहीं छूट गया था. जो राहुल तोमर नामक युवक को मिला और उसने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग को सिटी कोतवाली थाने आकर थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के सुपुर्द कर दिया.
बैग में सोने-चांदी के गहने और नकदी मिली
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने ताले लगे हुए बैग को जब वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खोला, तो उसमें किसी महिला का सामान होना पाया गया. जिसमें एक सोने की चैन, कान की एक जोड़ी झुमकी, छोटा मंगलसूत्र, दो जनानी सोने की अंगूठी और लेडीज कपड़े साड़ियां आदि प्राप्त हुई.
पीड़ित महिला ने पुलिस से की शिकायत
बता दें कि सोमवार की शाम को एक पीड़ित महिला सिटी कोतवाली पहुंची. जहां उसने अपने बैग के गायब होने की शिकायत कोतवाली थाना प्रभारी से की. तब पुलिस को पता चला कि यह बैग रीता दीक्षित पत्नी गोपाल दीक्षित का है, जो राकेश मावई वाली गली गणेशपुरा मुरैना के रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें बुलाकर बैग और उसके अंदर रखे सामान के बारे में जानकारी ली. जब महिला के जवाब से कोतवाली थाना प्रभारी संतुष्ट हुए, तो उन्होंने महिला को बैग सुपुर्द कर दिया.