मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में बीती रविवार देर रात नेशनल हाइवे-44 पर स्थित छौंदा टोल प्लाजा पर ट्रक में आग लग गई. ट्रक रोड पर साइड में खड़ा हुआ था, तभी अचानक धू-धूकर जलने लगा. जब टोल कर्मचारियों ने यह नजारा देखा तो तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक ट्रक बुरी तरह जल चुका था. घटना में किसी किसी प्रकार की जनहानि होने का समाचार नहीं है.
खड़े खाली ट्रक में लगी आग
ट्रक भरा हुआ था अथवा खाली था, इस संबंध में थाना प्रभारी प्रीति जादौन को उनके मोबाइल पर कॉल लगाया गया. परंतु उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया. जानकारी के अनुसार, शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छौंदा टोल प्लाजा के पास बीती रात एक ट्रक साइड में खड़ा हुआ था. तभी उसके केबिन में बारूद की तरह आग भड़कने लगी और धीरे-धीरे उसने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक में आग देखकर टोल प्लाजा पर खड़े कर्मचारी दौड़कर आए और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
Also Read: |