मुरैना। जिले में एक बहुत दुखद घटना सामने आई. घरवालों को बिना बताए स्टॉप डैम में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजन तीनों बच्चों को पास के अस्पताल ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अपने-अपने घर के तीनों लाल काल के गाल में समा गए. तीनों बच्चों के घर में कोहराम मच गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
तीनों थे गहरे दोस्त
घटना मुरैना जिले के निरार थाना क्षेत्र की है. कांसपुरा गांव निवासी आशिक कुशवाह पुत्र दिलीप कुशवाह उम्र 14 वर्ष, पचेखा गांव निवासी सौरव पुत्र नरोत्तम कुशवाह उम्र 13 वर्ष और जरेना गांव निवासी कान्हा उर्फ मोहित पुत्र कुलदीप कुशवाह उम्र 12 वर्ष तीनों एक ही कोचिंग पर पढ़ते थे और आपस में अच्छे दोस्त थे. बुधवार को तीनों बलालपुर गांव में रोज की तरह कोचिंग पढ़ने गए थे. शाम को लौटते समय उनके मन में कुछ दूरी पर स्थित टिकमटोली दूमदार गांव के स्टॉप डैम में नहाने की सूझी. तीनों बिना किसी को बताए डैम पर चले गए. तीनों नहाने के लिए पानी में उतर गए. लेकिन तीनों में से कोई तैरना नहीं जानता था और ना ही उनको डैम की गहराई का अंदाजा था. जिस वजह से तीनों पानी में डूब गए.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
देर शाम जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई. खोजबीन करते हुए परिजन डैम के पास पहुंचे तो बाहर उनके कपड़े देख कर सन्न रह गए. नजर दौड़ाई तो एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखा. तीनों बच्चों को निकालने के बाद इलाज के लिए जौरा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां कोई सुविधा नहीं होने के कारण परिजन बच्चों को मुरैना के जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीन बच्चों की एक साथ मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.