मुरैना।रविवार दोपहर गांव से बाइक से मुरैना जा रहे शिक्षक घनश्याम सिंह सिकरवार और रिटायर्ड फौजी उसके पिता रामजीलाल सिकरवार को रेत माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया. रामजीलाल के इकलौते पुत्र घनश्याम की मौके पर मौत हो गई. इस मामले में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू ने मीडिया से कहा "मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चुनाव के दौरान पत्थर व रेत माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर जब खुलेआम यह कहेंगे कि कोई रोकने वाला नहीं है, बेधड़क अपना काम करो, तो आज एक की जान गई है और न जाने कितने लोगों की जान लेंगे."
कृषि मंत्री एंदल सिंह को हटाने की मांग
सत्यपाल सिंह सिकरवार ने मुख्यमंत्री से तुरंत ऐसे मंत्री को हटाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा "घटना के दौरान जब मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो उनसे मारपीट के साथ लूटपाट की गई." उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह मूकदर्शक बना तमाशा देखेगा तो सड़कों पर आंदोलन होगा और उसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं पुलिस की होगी. माफिया पर अंकुश नहीं लगाया तो प्रशासन एवं पुलिस का डर समाप्त हो जाएगा.
ये खबरें बी पढ़ें... |