मुरैना। मुरैना से प्राइवेट कॉलेज में खुलेआम नकल किए जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो केएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र का है, जहां परीक्षार्थी मोबाइल और गाइड बुक से खुलेआम नकल करते देखे गए. नकल की सूचना मिलने के बाद परीक्षा केंद्र में पहुंची तहसीलदार ज्योति लक्ष्यकार ने निरीक्षण किया, इस दौरान कुछ छात्र मोबाइल से तो कुछ गाइड के माध्यम से नकल करते हुए पाए गए.
जांच अधिकारी के पैर छूकर मांगी माफी
शनिवार से बीएससी और बीए सेकंड ईयर की परीक्षाएं आरंभ हुई है. परीक्षा के पहले ही दिन नकल करने के शिकायत मिल रहे हैं. परीक्षा केंद्र का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें छात्र नकल करते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और तत्काल जांच के लिए एडीएम चंद्रभूषण प्रसाद ने संबंधित तहसीलदार ज्योति लक्ष्यकार को परीक्षा केंद्र पर भेजा. ज्योति लक्ष्यकार ने जांच के दौरान पाया कि छात्र एक दूसरे के बिल्कुल समीप बैठे हुए हैं. वहीं, इस दौरान नकल करते पकडे गए छात्र ने कान पकड़कर तहसीलदार के पैर छूकर माफी मांगी.
ये भी पढ़ें:- |