मुरैना: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एक बाबू पर आरोप है कि, वह 15 साल से अपने ही पुलिसकर्मी साथियों का एरियर और हाफ-पे का रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करता रहा और अधिकारियों को पता भी नहीं चला. हालांकि इसकी जानकारी काफी समय से मिल रही थी, लेकिन कार्रवाई न होने से बाबू के हौसले बुलंद होते रहे. 15 वर्ष के भीतर बाबू ने लगभग 60 लाख रुपए ऐंठ लिये.
बाबू ने हड़पे 60 लाख से अधिक रुपये
मामला कुछ इस प्रकार है कि, मुरैना एसपी ऑफिस के एक बाबू देवेंद्र सिंह भदौरिया पर आरोप है कि, उसने 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के एरियर और हाफ-पे के 60 लाख से अधिक रुपये अपने खाते में डाल लिए. यह फर्जीवाड़ा 2006 से 2016 तक चला. क्योंकि तब यह रिकार्ड ऑनलाइन नहीं था. हाल ही में तीन पुलिसकर्मियों द्वारा की गई शिकायत के बाद यह मामला उजागर हुआ है. जिसके बाद एसपी समीर सौरभ ने देवेंद्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है.
3 पुलिसकर्मियों ने की शिकायत, तब हुआ खुलासा
मुरैना से तबादले के बाद बाहर गए तीन पुलिसकर्मियों ने जुलाई में तत्कालीन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से शिकायत की थी, कि उनके हाफ-पे (पुलिसकर्मियों को मिलने वाला एक माह का अतिरिक्त वेतन) और एरियर की राशि मुरैना में किसी ने फर्जी तरीके से निकाल ली है. जांच की गई तो पता चला कि तीनों के लगभग 45 हजार रुपये एसपी ऑफिस की वेतन शाखा के बाबू देवेंद्र सिंह भदौरिया ने अपने खाते में जमा कर लिए हैं.