मुरैना: रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. उन्होंने शहर के बड़ोखर क्षेत्र में नवनिर्मित एक निजी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ''गांव, गरीब और किसान का विकास मेरी प्राथमिकता है. किसान की फसल उचित दाम में बिके और उपभोक्ता को सस्ती दर पर उपलब्ध हो, इसके लिए प्लानिंग की जा रही है.'' इसके बाद शिवराज सिंह ने भाजपा कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
जनता ही मेरी भगवान-शिवराज सिंह मुरैना के फाटक बाहर नंदेपुरा रोड पर भगवती गार्डन में रविवार को किरार समाज द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''अपने लिए जिये तो क्या जिये, दूसरों के लिए जियो. अपने लिए तो सभी जीते हैं. जनता ही मेरी भगवान है, में तो इनका पुजारी हूँ.''
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)
''मैं राजनीति किसी उद्देश्य के लिए नहीं बल्कि सफल और सार्थक जीवन जीने के लिए कर रहा हूं. क्योंकि राजनीति के माध्यम से मैं अधिक से अधिक लोगों की सेवा कर सकता हूं. राजनीति में मैंने हमेशा मानव सेवा करने का प्रयास किया है. मैं पार्टी का भी आभारी हूं, जिसने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया है.''
फसल की सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, ''पिछले 7 महीने में किसानों की खुशहाली के लिए अनेक काम किये हैं. नए बजट में फसलों की एमएसपी निर्धारित की है. इससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा. पहले किसान अपनी फसल कम दाम पर बेचता था और उपभोक्ता उसे महंगे दामों में खरीदता था. अब नई एमएसपी के तहत उस अंतर को कम करने का प्रयास किया गया है. फसल की सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी, इससे उनके घरों में खुशहाली आएगी.''
किसानों के लिए बजट में प्रावधान (Shivraj X handle)
किसानों के लिए बजट में प्रावधान (Shivraj X handle)
सरकार ने तय की प्रमुख फसलों की MSP
वर्तमान सीजन 2025 के लिए सरकार ने फसलों के लिए नए मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP तय कर दी है. इसके तहत गेहूं की एमएसपी को 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,425 रुपये कर दिया गया है, जो अब तक 2,275 रुपये प्रति क्विंटल थी. आइये नजर डालते हैं मुख्य फसलों की MSP पर:-
फसल
MSP रेट (2025)
प्रति क्विंटल रुपये
गेहूं
2425
जौ
1980
चना
5650
मसूर
6700
सरसों
5950
सूरजमुखी
5940
पगड़ी की शान और मुरैना का मान हमेशा रखूंगा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''हमारा संकल्प गरीब मुक्त गांव बनाना है. इसके लिए नई-नई योजनाएं संचालित कर उनको स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. अब किसी के घर में गरीबी नहीं होगी.'' अंत में उन्होंने कहा कि, ''हम दिन-रात काम करके देश को नई ऊंचाइयों तक पहुचाएंगे. आपकी सेवा के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा. पगड़ी की शान और मुरैना का मान हमेशा रखूंगा.''
शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित (ETV Bharat)
दिमनी विधायक व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि, ''मुरैना के लिए शिवराज सिंह चौहान नए नहीं हैं. युवा अवस्था से ही आते-जाते रहे हैं. भाजपा को उन्होंने आगे बढ़ाया है. अपने व्यक्तित्व व कृतित्व को गढ़ा. उन्होंने जो काम किये वह भूतो न भविष्यते हैं.'' उन्होंने एक हॉस्पिटल संचालक को बधाई देते हुए कहा कि, ''भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कोई बीमार न हो. अगर बीमार हो तो वह अस्पताल में इलाज कराने आये.''
शिवराज सिंह की मित्रता पर गर्व-तोमर उन्होंने मित्रता की दुहाई देते हुए कहा कि, ''मुझे शिवराज सिंह की मित्रता पर गर्व है. शिवराज ने ऐसी योजना लागू की जिसकी नकल सभी राज्यों ने की और लागू भी की. केंद्र सरकार ने उनके मंत्री काल में पहला बजट पेश किया है. शिवराज सिंह के प्रयास से केसीवी की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है. इससे किसानों के घर में खुशहाली आएगी.'' नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि, ''500 की आबादी वाले गांव के लोगोंं को भी डामरीकृत सड़क की सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योजना बनाई जा रही है.''
गांवों को सड़क योजना से जोड़ा मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि, ''शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से नवाचार के माध्यम से 500 से अधिक की आबादी वाले गांवों को सड़क योजना से जोड़ा गया है.'' किरार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार ने डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि, ''भगवान इनको सद्बुद्धि दे. इससे अस्पताल को अस्पताल की तरह चलायें. डॉक्टर भगवान का रूप होता है. इसलिए डॉक्टर को डॉक्टर ही रहना चाहिए.''
भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम को भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में नए बने मंडल अध्यक्षों को बधाई देते कहा कि, ''पुराने भी कम नहीं हैं. नए और पुराने मिलकर पार्टी चलाते हैं. सरकार और संगठन जनता की बेहतर सेवा करें. मुरैना के जवान वैसे भी देश कि सेवा करने में हमेशा आगे रहते है और बॉर्डर पर तैनात हैं. कार्यकर्त्ता भी आदर्श है मुरैना का. पार्टी के लिए जी जान से काम करेंगे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. क्योंकि कार्यकर्त्ता की पहचान है कि वो दिए गए काम को प्रमुखता से करे.