मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में सड़क हादसा, बर्थडे सेलिब्रेट करने से पहले युवक पर मौत का झपट्टा - MORENA ROAD ACCIDENT

मुरैना जिले में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो 4 महिलाएं घायल हो गईं.

Morena road accident
मुरैना में भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 3:32 PM IST

मुरैना :मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरा पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे 552 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. सिकरोदा गांव से कैलारस जा रही एक कार में डंपर ने खतरनाक टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 4 महिलाएं घायल हो गईं. इनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर है. उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है. जिस युवक की मौत हुई, उसका शुक्रवार को ही जन्मदिन था. वह जन्मदिन की पार्टी मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. सड़क हादसे से युवक के गांव में मातम पसर गया है.

डंपर ने कार में मारी खतरनाक टक्कर, 4 महिलाएं भी घायल

मुरैना जिले के सिकरोदा गांव में रहने वाले 21 वर्षीय देव उर्फ अक्षय भदोरिया पुत्र सुनील भदोरिया के जन्मदिन पर मौत ने झपट्टा मारा. युवक शुक्रवार सुबह अपने गांव सिकरौदा से मां गुड्डी देवी (उम्र 42), विनीता श्रीवास (उम्र 45) एवं एवं दो अन्य महिला को अपनी कार से कैलारस लेकर जा रहा था. जैसे ही उसकी गाड़ी भटपुरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया.

बर्थडे सेलिब्रेट करने से पहले ही युवक पर मौत का झपट्टा (ETV BHARAT)

गंभीर घायल 2 महिलाओं को ग्वालियर रेफर किया

इस दुर्घटना में देव उर्फ अक्षय भदोरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां सहित 3 अन्य महिला घायल हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कैलारस अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है. पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details