मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेला लगेगा तो गुर्जर आएगा...कैबिनेट मंत्री लिखी जिप्सी जब बाजार से निकली, पुलिस ने फिर किया कुछ ऐसा... - Morena Police Vehicle Seized - MORENA POLICE VEHICLE SEIZED

मुरैना में पुलिस ने कैबिनेट मंत्री और अजीब-गरीब स्लोगन लिखे वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने वाहन पर चालानी कार्रवाई की है. कहा जा रहा है कि वाहन चालक ने महिला आरक्षक से अभद्रता भी की है.

MORENA POLICE VEHICLE SEIZED
कैबिनेट मंत्री लिखी जिप्सी को पुलिस ने किया जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 3:14 PM IST

मुरैना।मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में आपको एक के बाद एक अजीबो-गरीब मामले मिल जाएंगे. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो इस समय सुर्खियों में है. चंबल में आपको दोपहिया और चार पहिया वाहनों के नंबर प्लेट पर बड़े अक्षरों में जातिगत या पद के स्लोगन देखने अक्सर मिल जाएंगे. ऐसा ही एक वाहन सोमवार को मुरैना पुलिस ने पकड़ा है. जिस पर ऐसे स्लोगन लिखे हुए थे, जो चर्चाओं में हैं. इस वाहन पर कोतवाली थाना पुलिस ने 16 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की है.

कैबिनेट मंत्री लिखी जिप्सी को पुलिस ने किया जब्त (ETV Bharat)

कैबिनेट मंत्री और अजीब स्लोगन लिखा वाहन जब्त

शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चार पहिया वाहन थार को चैकिंग के दौरान हनुमान चौराहे से पकड़ा. सबसे खास बात यह है कि इस जिप्सी को पंजाब से खरीद कर मॉडिफाई कराया गया है. वाहन के पीछे कैबिनेट मंत्री लिखा गया है, वहीं टायर के रबड़ पर स्लोगन लिखा है. जिसमें लिखा है कि "सुधर गए तो गुर्जर कौन कहेगा"...."मेला लगेगा तो गुर्जर आएगा". तो वहीं जिप्सी के शीशे पर ASK यानी कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की गाड़ी का नंबर 0082 भी लिखा था. जब पुलिस ने ड्राइवर से वाहन के दस्तावेज मांगे तो, चालक ने पुलिस के साथ अभद्रता की. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि 'गाड़ी को चेकिंग के दौरान हनुमान चौराहे से पकड़ा गया है. गाड़ी मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया है,राशि कितनी जमा होगी, यह न्यायालय से तय होगा.

जिप्सी पर लिखा था कंसाना (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

शिक्षक की मारपीट का मामला, कोचिंग संचालकों ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को गिरफ्तार करो वरना

आगर BJP MLA के लोगों पर मारपीट का आरोप, विरोध में SP दफ्तर पर कांग्रेस नेताओं का धरना

वाहन चालक ने महिला आरक्षक से की अभद्रता

इस वाहन को मोडिफाई करके इसमें दूसरी गाड़ी के टायर लगाए गए थे. कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया गया है. वाहन को पकड़ने में एक और कहानी निकलकर सामने आई है, उसमें यह है कि यातायात पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक हनुमान चौराहे पर ड्यूटी पर थीं, तभी चालक ने गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाया. महिला आरक्षक ने किसी तरह साइड होकर अपनी जान बचाई. उसके बाद चालक ने महिला आरक्षक से अभद्रता भी की. कुछ ही देर में वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस के दो आरक्षक भी मौके पर आ गए और गाड़ी को पकड़कर कोतवाली थाने ले आए. यहां दोपहर से देर शाम तक महिला आरक्षक सिटी कोतवाली में कार्रवाई के लिए मौजूद रही. उसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा है.

Last Updated : Jul 8, 2024, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details