मुरैना।मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में आपको एक के बाद एक अजीबो-गरीब मामले मिल जाएंगे. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो इस समय सुर्खियों में है. चंबल में आपको दोपहिया और चार पहिया वाहनों के नंबर प्लेट पर बड़े अक्षरों में जातिगत या पद के स्लोगन देखने अक्सर मिल जाएंगे. ऐसा ही एक वाहन सोमवार को मुरैना पुलिस ने पकड़ा है. जिस पर ऐसे स्लोगन लिखे हुए थे, जो चर्चाओं में हैं. इस वाहन पर कोतवाली थाना पुलिस ने 16 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की है.
कैबिनेट मंत्री और अजीब स्लोगन लिखा वाहन जब्त
शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चार पहिया वाहन थार को चैकिंग के दौरान हनुमान चौराहे से पकड़ा. सबसे खास बात यह है कि इस जिप्सी को पंजाब से खरीद कर मॉडिफाई कराया गया है. वाहन के पीछे कैबिनेट मंत्री लिखा गया है, वहीं टायर के रबड़ पर स्लोगन लिखा है. जिसमें लिखा है कि "सुधर गए तो गुर्जर कौन कहेगा"...."मेला लगेगा तो गुर्जर आएगा". तो वहीं जिप्सी के शीशे पर ASK यानी कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की गाड़ी का नंबर 0082 भी लिखा था. जब पुलिस ने ड्राइवर से वाहन के दस्तावेज मांगे तो, चालक ने पुलिस के साथ अभद्रता की. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि 'गाड़ी को चेकिंग के दौरान हनुमान चौराहे से पकड़ा गया है. गाड़ी मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया है,राशि कितनी जमा होगी, यह न्यायालय से तय होगा.
यहां पढ़ें... |