मुरैना : मुरैना पुलिस लाइन के शस्त्रागार से 268 कारतूस चोरी की वारदात को लेकर पुलिस परेशान है. इस मामले में आईजी एसएएफ अरविंद सक्सेना ने 5वीं बटालियन के कंपनी कमांडर रायसिंह और सेकंड बटालियन के कंपनी कमांडर हरिमोहन शर्मा को सस्पेंड कर दिया. इधर, एसपी समीर सौरभ ने क्वाटर गार्ड के 5 कर्मचारी सस्पेंड कर दिए.
मुरैना पुलिस लाइन से किसने चुराए कारतूस, 2 कंपनी कमांडर समेत 7 लोग सस्पेंड - MORENA POLICE LINE THEFT
मुरैना पुलिस लाइन के शस्त्रागार से बड़ी संख्या में कारतूस चोरी के मामले में 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 9, 2024, 6:50 PM IST
मुरैना पुलिस लाइन के शस्त्रागार से 268 कारतूस चोरी की घटना को 48 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी तक चोरों का सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस अधिकारी यह बात भलीभांति जानते हैं कि चोरी घर में से ही किसी ने करवाई है, लेकिन अभी तक चोरों को पकड़ा नहीं जा सका है. आईजी एसएएफ अरविंद सक्सेना ने 5वीं बटालियन के कंपनी कमांडर रायसिंह और सेकंड बटालियन के कंपनी कमांडर हरिमोहन शर्मा को सस्पेंड कर दिया. एसपी समीर सौरभ ने पुलिस लाइन के क्वाटर गार्ड की ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रामवरन शर्मा, आरक्षक जयवीर, सुनील,अनिल और सोनू कौरव को निलंबित कर दिया है. वहीं, चोरी के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन के सभी रास्ते बंद कर दिए गए. निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- मुरैना पुलिस लाइन से स्पेशल फोर्स के 200 कारतूस उड़ा ले गए चोर, चंबल से भोपाल तक बवाल
- "हमें पकड़ने की कोशिश न करना, क्योंकि...", स्कूल में चोरी के बाद आरोपी का अजब चैलेंज
चोरी की वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
मुरैना पुलिस लाइन के शस्त्रागार से कारतूस चोरी की भोपाल तक गूंज है. गौरतलब है कि पुलिस लाइन का शस्त्रागार एक प्रकार से अभेद किला है. यहां चारों ओर केवल पुलिस ही पुलिस है और सुरक्षा गार्ड 24 घंटे निगरानी करते हैं. इसके बावजूद चोरी होना अधिकारियों को हजम नहीं हो रही है. इस मामले में ASP गोपाल धाकड़ ने बताया "वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद घटनास्थल के आसपास पुलिस लाइन में सभी रास्तों को गेट लगाकर ताला डालकर बंद कर दिया गया है." उल्लेखनीय है कि आईजी ने एसएएफ के कर्मचारियों से कहा है कि वह अपने स्तर से भी पता करें कि 268 कारतूस कहां गए.