मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में थाने के अंदर पुलिस ने बदल दिया आरोपी, फिर कर दिया बड़ा खेल - Morena police changed accused - MORENA POLICE CHANGED ACCUSED

मुरैना की स्टेशन रोड थाना पुलिस अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-टॉली व उसके साथ एक व्यक्ति को थाने पकड़कर लाई. कार्रवाई के दौरान पुलिस जिस आरोपी को पकड़कर लाई थी और टीआई ने जिस आरोपी को जनता के सामने खड़ा किया, उसकी फोटो में जमीन-आसमान का फर्क नजर आ रहा है. अब आदमी बदला गया है या फोटो, यह जांच का विषय है.

Etv Bharat
मुरैना में थाने के अंदर पुलिस ने बदल दिया आरोपी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 6:23 PM IST

मुरैना। एक पुरानी कहावत है गुड़-गोबर करना. कोई बड़ा काम करने के बाद यदि उसमें थोड़ी सी भी चूक हो जाये तो, लोग कहते हैं गुड़-गोबर हो गया. इस कहावत को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने चरितार्थ कर दिया है. शनिवार सुबह पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चम्बल के अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ एक आरोपी को भी पकड़ा था. पकड़ा गया आरोपी ट्रैक्टर मालिक बताया गया था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की जगह दूसरे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्जकर उसके साथ फोटो सेशन कर सभी को चौंका दिया. कुछ ही मिनटों में हवालात के अंदर आरोपी कैसे बदल गया, यह बात चर्चा का विषय है. स्टेशन रोड थाना पुलिस की इस कार्रवाई ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है.

गजब! मुरैना में थाने के अंदर बदल गया आरोपी

सादे कपड़ों में घूम रहे थे पुलिसकर्मी

एसपी के निर्देश पर जिले भर की पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए स्टेशन रोड थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ फाटक बाहर एरिया में निकले थे. उनकी टीम में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे. बताते हैं कि थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अम्बाह रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास पहुंच गए. जहां दूर से ही पुलिसकर्मियों ने एक बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा हुआ देख लिया.

पकड़ी गई अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

इस पर टीआई ने अपनी कार को वहीं पर रोककर सादा कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली की ओर भेज दिया. बताते है कि सादा कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास पहुंचकर खड़े हो गए. यहां पर ट्रैक्टर चालक रेत बेचने के लिए सड़क किनारे किसी ग्राहक से बातचीत कर रहा था, तभी पास में खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. इस कार्रवाई को दूर से देख रहे थाना प्रभारी तत्काल कार से मौके पर पहुंच गए और आरोपी को कार में पटक लिया. फिर एक पुलिसकर्मी ट्रैक्टर पर सवार होकर उसे थाने लेकर आया.

पुलिस ने थाने के अंदर बदल दिया आरोपी!

टीआई ने इस कार्रवाई को बड़े ही रोचक ढंग से पेशकर अधिकारियों की वाहवाही लूटने की भी कोशिश की. यहां सबसे मजेदार बात यह है कि, कार्रवाई के दौरान पुलिस जिस आरोपी को पकड़कर लाई थी और टीआई ने इस कार्रवाई को एक्सपोज़ करने के बाद जिस आरोपी को जनता के सामने खड़ा किया, उसकी फोटो में जमीन-आसमान का फर्क है. यदि दोनों के फोटो का मिलान किया जाए तो आरोपी स्पष्ट अलग-अलग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर सास को भी किया घायल, इस बात को लेकर हुआ विवाद

गरीबों के राशन को ऐसे डकारते हैं अनाज माफिया, पूरा सर्किट समझिए, मुरैना में चावल के 46 बोरे जब्त

मुरैना में आसमान से बरसी आफत, सरसों और गेहूं की फसलों को देखकर किसान रो पड़े

फोटो में पुलिस जिस युवक को पकड़कर लाई है, वह लोअर और टी-शर्ट के ऊपर एक शर्ट पहने हुए है, जिसके सभी बटन खुले हुए हैं. जबकि टीआई ने जिसे सार्वजनिक किया है, वह नए कपड़ों में अलग हुलिया का व्यक्ति है. कुछ ही मिनटों में हवालात के अंदर आदमी कैसे बदल गया, यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है. पकड़े गए आरोपी का नाम संदीप उर्फ भबूती गुर्जर निवासी लहर बताया गया है. अब आदमी बदला है या फ़ोटो, यह जांच का विषय है.

वहीं इस मामले पर ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि, ''आज चम्बल की अवैध रेत से भरा हुआ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा है. टैक्टर चालक पकड़ा है या नहीं, ये मेरे संज्ञान में नहीं है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details