मुरैना। एक पुरानी कहावत है गुड़-गोबर करना. कोई बड़ा काम करने के बाद यदि उसमें थोड़ी सी भी चूक हो जाये तो, लोग कहते हैं गुड़-गोबर हो गया. इस कहावत को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने चरितार्थ कर दिया है. शनिवार सुबह पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चम्बल के अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ एक आरोपी को भी पकड़ा था. पकड़ा गया आरोपी ट्रैक्टर मालिक बताया गया था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की जगह दूसरे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्जकर उसके साथ फोटो सेशन कर सभी को चौंका दिया. कुछ ही मिनटों में हवालात के अंदर आरोपी कैसे बदल गया, यह बात चर्चा का विषय है. स्टेशन रोड थाना पुलिस की इस कार्रवाई ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है.
सादे कपड़ों में घूम रहे थे पुलिसकर्मी
एसपी के निर्देश पर जिले भर की पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए स्टेशन रोड थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ फाटक बाहर एरिया में निकले थे. उनकी टीम में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे. बताते हैं कि थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अम्बाह रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास पहुंच गए. जहां दूर से ही पुलिसकर्मियों ने एक बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा हुआ देख लिया.
पकड़ी गई अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
इस पर टीआई ने अपनी कार को वहीं पर रोककर सादा कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली की ओर भेज दिया. बताते है कि सादा कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास पहुंचकर खड़े हो गए. यहां पर ट्रैक्टर चालक रेत बेचने के लिए सड़क किनारे किसी ग्राहक से बातचीत कर रहा था, तभी पास में खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. इस कार्रवाई को दूर से देख रहे थाना प्रभारी तत्काल कार से मौके पर पहुंच गए और आरोपी को कार में पटक लिया. फिर एक पुलिसकर्मी ट्रैक्टर पर सवार होकर उसे थाने लेकर आया.
पुलिस ने थाने के अंदर बदल दिया आरोपी!