मुरैना: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को मुरैना दौरे पर रहे. इस दौरान वे काफिले के साथ शनिधाम स्थित शनिदेव मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने 4 करोड़ 32 लाख 34 हजार की लागत से बनाये जाने वाले साढ़े चार किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग का भूमिपूजन किया. यह परिक्रमा मार्ग अन्य तीर्थ स्थलों की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसके साथ ही यहां शनि कुंड का 500 मीटर तक विस्तार कर शनि सरोवर बनाया जाएगा.
'ऋषि-मुनियों की तपोभूमि है मुरैना'
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "मुरैना की धरती ऋषि-मुनियों के तप से प्राचीन काल से ही पुण्यभूमि रही है. यहां चारों ओर घूमकर देखो तो सब कुछ मिल जाएगा. चौसठ योगिनी मंदिर, मितावली, पड़ावली, बाबा जयराम दास मंदिर, मुरली मनोहर जी मंदिर, करह आश्रम और ककनमठ मन्दिर जिले की शोभा बढ़ा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि मुरैना की विरासत सर्व विख्यात बने. इसलिए अन्य धार्मिक स्थलों की तर्ज पर परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा."