मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"जेसीबी ऑपरेटर ने कर दी नगर निगम में ड्राइवर की भर्ती", मुरैना कलेक्टर कराएंगे जांच

मुरैना नगर निगम में एक ड्राइवर को एक साल से वेतन नहीं मिला. युवक का आरोप है एक लाख रुपये देकर उसे नौकरी मिली है.

MORENA NAGAR NIGAM
मुरैना नगर निगम के अफसरों पर गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 7:57 PM IST

मुरैना।मुरैना नगर पालिक निगम में डोर टू डोर कचरा वाहन चलाने के लिए ड्राइवर की नियुक्ति जेसीबी ऑपरेटर ने करा दी. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है "ज्वाइनिंग के 12 माह बीत जाने के बाद भी उसको अभी तक वेतन भुगतान नहीं किया गया. उसकी नियुक्ति जेसीबी ऑपरेटर ने एक लाख रुपये लेकर कराई थी." गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीड़ित युवक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आपबीती सुनाई. कलेक्टर ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है.

कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में गंभीर आरोप

मुरैना के बड़ोखर क्षेत्र में रहने वाला पीड़ित युवक सीताराम डण्डौतिया कलेक्टर अंकित अस्थाना को दिए आवेदन में कहा है "जेसीबी ऑपरेटर श्रीकृष्ण चौहान द्वारा उसे ड्राइवर के पद पर नियुक्त किया गया था. इसके एवज में श्री कृष्णा चौहान ने उससे दिसंबर 2022 में एक लाख रुपए लिए. नियुक्ति के बाद वह बीते 12 माह वाहन चला रहा है लेकिन आज तक सैलरी नहीं मिली."

मुरैना नगर निगम ड्राइवर ने की कलेक्टर से शिकायत (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही, महू जनपद पंचायत का अधिकारी रिश्वत लेते धराया

BDA क्लर्क का अकाउंट उगल रहा खजाना, दास बाबू का लॉकर देख लोकायुक्त शॉक

नगर निगम के अफसरों को भी लिया घेरे में

पीड़ित युवक का आरोप है "जेसीबी ऑपरेटर श्रीकृष्ण चौहान नौकरी पद पर रहते हुए ठेकेदारी का कार्य करता है, जिसके नाम पर दो फर्म सन कंस्ट्रेक्शन एवं देव कंस्ट्रेक्शन के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. नगर निगम अधिकारियों से मिलकर वह मनमानी करता है. उसके द्वारा अपनी फर्म के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर बैंक से पैमेंट लिए गए. अन्य गाड़ी वालों से प्रतिदिन दो-दो लीटर डीजल वसूलता है." इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना का कहना है "शिकायती आवेदन आया है, इसकी जांच करा रहे हैं. अगर इसमें आरोप सही पाए तो कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details