मुरैना।मुरैना नगर पालिक निगम में डोर टू डोर कचरा वाहन चलाने के लिए ड्राइवर की नियुक्ति जेसीबी ऑपरेटर ने करा दी. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है "ज्वाइनिंग के 12 माह बीत जाने के बाद भी उसको अभी तक वेतन भुगतान नहीं किया गया. उसकी नियुक्ति जेसीबी ऑपरेटर ने एक लाख रुपये लेकर कराई थी." गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीड़ित युवक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आपबीती सुनाई. कलेक्टर ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है.
कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में गंभीर आरोप
मुरैना के बड़ोखर क्षेत्र में रहने वाला पीड़ित युवक सीताराम डण्डौतिया कलेक्टर अंकित अस्थाना को दिए आवेदन में कहा है "जेसीबी ऑपरेटर श्रीकृष्ण चौहान द्वारा उसे ड्राइवर के पद पर नियुक्त किया गया था. इसके एवज में श्री कृष्णा चौहान ने उससे दिसंबर 2022 में एक लाख रुपए लिए. नियुक्ति के बाद वह बीते 12 माह वाहन चला रहा है लेकिन आज तक सैलरी नहीं मिली."
ये खबरें भी पढ़ें... |