ETV Bharat / state

चंबल नदी के पुल पर रेलिंग तोड़ हवा में झूला 22 चक्का ट्राला, देखने वालों की सांसें थमी - CHAMBAL RIVER BRIDGE ACCIDENT

मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर चंबल नदी के पुल पर लटके ट्राले को बड़ी मुश्किल से निकाला गया.

CHAMBAL RIVER BRIDGE ACCIDENT
चंबल नदी के पुल पर रेलिंग तोड़ हवा में झूला 22 चक्का ट्राला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 5:49 PM IST

ग्वालियर: मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर भिंड और इटावा को जोड़ने वाले चंबल पुल एक बार फिर हादसा हो गया. 22 चक्के का ट्राला पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गया. इससे रोड पर लंबा जाम लग गया. समय रहते बचाव टीम मौके पर पहुंची और ट्राले के ड्राइवर की किसी प्रकार जान बचाई. बता दें कि ये नेशनल हाईवे हादसों का हाइवे बन चुका. बड़े वाहनों के लिए असुरक्षित इस पुल पर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. ट्राले को जिसने भी पुल पर लटका देखा तो सांसें रुक गईं.

ड्राइवर को लगी झपकी, ट्राले ने तोड़ी पुलिस की रेलिंग

चुंबल पुल पर ये हादसा मंगलवार सुबह हुआ. भिंड से इटावा की और निकला काली गिट्टी से लोड 22 चक्का ट्राला तेज रफ्तार में फूप थाना क्षेत्र के बरही स्थित चंबल पुल से गुज़र रहा था. इसी बीच अचानक ड्राइवर की आंख लग गई और उसने अपना नियंत्रण खो दिया. इससे ट्राला अनियंत्रित होकर चंबल पुल की रेलिंग से जा टकराया. ट्राले ने पुल की रेलिंग तोड़ी और हवा में लटक गया. इस हादसे की जानकारी पुल से गुज़र रहे वाहनचालकों ने तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद ग्वालियर के फूप थाना पुलिस और उत्तर प्रदेश की ऊदी थाना पुलिस मौक़े पर पहंची. पुलिस कर्मियों ने जेसीबी की मदद से भी पहले ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और इसके बाद ट्रक को रेलिंग से अंदर खींचा.

चंबल नदी के पुल पर लटके ट्राले को बड़ी मुश्किल से निकाला गया (ETV BHARAT)

चंबल नदी पर जल्द बनेगा नया पुल

इस घटना से घंटों तक चम्बल पुल पर जाम लगा रहा. गौरतलब है कि बीते दो साल से भिंड और इटावा के बीच बरही स्थित चंबल नदी पर बना पुल कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है. इस कारण यहां कई बार भारी वाहनों के लिए प्रवेश प्रतिबंध भी किया गया. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने चंबल नदी पर एक नया पुल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसकी स्वीकृति भी हो चुकी है. जल्द ही इस नदी पर नया पुल बनेगा.

ग्वालियर: मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर भिंड और इटावा को जोड़ने वाले चंबल पुल एक बार फिर हादसा हो गया. 22 चक्के का ट्राला पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गया. इससे रोड पर लंबा जाम लग गया. समय रहते बचाव टीम मौके पर पहुंची और ट्राले के ड्राइवर की किसी प्रकार जान बचाई. बता दें कि ये नेशनल हाईवे हादसों का हाइवे बन चुका. बड़े वाहनों के लिए असुरक्षित इस पुल पर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. ट्राले को जिसने भी पुल पर लटका देखा तो सांसें रुक गईं.

ड्राइवर को लगी झपकी, ट्राले ने तोड़ी पुलिस की रेलिंग

चुंबल पुल पर ये हादसा मंगलवार सुबह हुआ. भिंड से इटावा की और निकला काली गिट्टी से लोड 22 चक्का ट्राला तेज रफ्तार में फूप थाना क्षेत्र के बरही स्थित चंबल पुल से गुज़र रहा था. इसी बीच अचानक ड्राइवर की आंख लग गई और उसने अपना नियंत्रण खो दिया. इससे ट्राला अनियंत्रित होकर चंबल पुल की रेलिंग से जा टकराया. ट्राले ने पुल की रेलिंग तोड़ी और हवा में लटक गया. इस हादसे की जानकारी पुल से गुज़र रहे वाहनचालकों ने तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद ग्वालियर के फूप थाना पुलिस और उत्तर प्रदेश की ऊदी थाना पुलिस मौक़े पर पहंची. पुलिस कर्मियों ने जेसीबी की मदद से भी पहले ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और इसके बाद ट्रक को रेलिंग से अंदर खींचा.

चंबल नदी के पुल पर लटके ट्राले को बड़ी मुश्किल से निकाला गया (ETV BHARAT)

चंबल नदी पर जल्द बनेगा नया पुल

इस घटना से घंटों तक चम्बल पुल पर जाम लगा रहा. गौरतलब है कि बीते दो साल से भिंड और इटावा के बीच बरही स्थित चंबल नदी पर बना पुल कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है. इस कारण यहां कई बार भारी वाहनों के लिए प्रवेश प्रतिबंध भी किया गया. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने चंबल नदी पर एक नया पुल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसकी स्वीकृति भी हो चुकी है. जल्द ही इस नदी पर नया पुल बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.