मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में पारिवारिक कलह में गई पति की जान, सास और पत्नी गिरफ्तार - MORENA MURDER WIFE ACCUSE

मुरैना से दिल दहलाने वाला मामला आया सामने आया है. पत्नी और उसकी मां पर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है.

MORENA WIFE KILLED HUSBAND
पुलिस ने मां बेटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 9:12 PM IST

मुरैना: जिले के बानमौर थाना क्षेत्र में ससुराल आए ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पत्नी और उसकी मां पर व्यक्ति की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि "हत्या को हादसा दिखाने के लिए मां-बेटी ने मिलकर ट्रक ड्राइवर पति के शव को घर के बाहर पटक दिया था. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी व सास से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूला है. वहीं, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मां- बेटी दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है."

पत्नी और सास ने पीट-पीटकर की हत्या

बानमौर थाना प्रभारी अमित भदौरियाने बताया कि "ट्रक ड्राइवर भगवती शर्मा (25) ओडेला जिला धौलपुर राजस्थान का रहने वाला है. उसकी 3 वर्ष पूर्व बानमोर कस्बे की काजू फैक्ट्री में मजदूरी करने वाली अनीता पुत्री मंगल कोरी से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम में बदल गई. भगवती व अनीता ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज कर ली थी. शादी के बाद भगवती अपनी पत्नी अनीता व उसकी मां ममता कोरी के साथ उनके ही घर में रहने लगा था. शादी के कुछ समय बाद ही बार-बार रुपए मांगने को लेकर भगवती व अनीता में विवाद होने लगा था."

यहां पढ़ें...

ग्वालियर में मां-बेटी के खून से लथपथ मिले शव, डबल मर्डर से फैली सनसनी

सिंगरौली में स्पा की आड़ में गंदा धंधा, देह व्यापार कराने वाले मैनेजर का मर्डर

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने कहा कि "भगवती शर्मा शराब पीने का आदी था. जिस कारण आए दिन उनमें झगड़ा होता था. इसी के चलते 16 अक्टूबर की रात को पत्नी अनीता और उसकी मां ममता ने लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे 17 अक्टूबर की दोपहर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के पिता रामेश्वर दयाल की रिपोर्ट पर मां बेटी के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details