मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाई बन रहा था लव लाइफ में रोड़ा, प्रेमी ने गला रेतकर कर दी हत्या, अंधे कत्ल का खुलासा - morena murder case solve

मुरैना में एक युवक ने प्यार की खातिर प्रेमिका के भाई को मौत की नींद सुला दिया. दरअसल युवती का भाई उनके प्रेम प्रसंग के खिलाफ था. जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस ने प्रेमी और हत्याकांड में शामिल उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रेमिका भी भूमिका की भी जांच की जा रही है.

MORENA MURDER CASE SOLVE
गला रेत की युवक की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 9:09 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 2:22 PM IST

मुरैना।विगत एक सप्ताह पहले सविता पुरा गांव के पास नहर पर ट्रक ड्राइवर संजू जाटव की अज्ञात आरोपियों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. गुरुवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक की बहन का उसके दोस्त के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक इस रिश्ते के खिलाफ था, इसलिए प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन रहे प्रेमिका के भाई की हत्या कर उसे रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

मुरैना पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा (Etv Bharat)

नहर किनारे मिला था युवक का शव

गौरतलब है कि 31 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सविता पुरा गांव के पास नहर किनारे कच्ची रोड पर एक अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. जिसके गले व पेट में कई जगह बडे़ घाव थे. घटनास्थल पर उपस्थित प्रेमनगर निवासी एक युवक ने मृतक की पहचान अपने पड़ोसी ट्रक ड्राइवर संजू (उम्र 25 वर्ष, निवासी प्रेमनगर मुरैना) के रूप में की. घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य एवं शव की स्थिति को देखकर पता चला कि अज्ञात आरोपियों ने किसी धारदार अथवा नुकीले हथियार से मृतक को चोटें पहुंचाकर उसकी हत्या की है.

घटना के बाद फरार हुए आरोपी

जिसके बाद थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 318/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. थाना प्रभारी सिविल लाइन ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज चेक किये. पूछताछ एवं मिले साक्ष्य ने अनुसार जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक संजू एक दिन पहले यानी 30 मई की दोपहर में घर से निकला था और शाम को आखिरी बार उसे प्रेमनगर चौराहे पर अपने दोस्तों के साथ देखा गया था. जब पुलिस ने दोस्तों को पूछताछ हेतु तलब किया गया तो जानकारी मिली कि दोनों दोस्त कपिल किरार और अजय सिकरवार घटना दिनांक से ही फरार हैं.

शराब पिलाने के बहाने ले गए सुनसान जगह

मृतक के घर के आस-पास के लोगों से पूछताछ पर यह भी संज्ञान में आया कि मृतक की बहन का उसके दोस्त कपिल किरार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस पर मृतक को घोर आपत्ति थी. कपिल किरार संजू की बहन से शादी करना चाहता था और वह इसके खिलाफ था. इसके बाद कपिल ने अपने दोस्त अजय सिकरवार के साथ मिलकर संजू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इस साजिश के तहत 30 मई की शाम कपिल और अजय बीयर पिलाने के बहाने महाराजपुर ले गए. लेकिन वहां रास्ते पर लोगों का आवागमन देखते हुए सविता पुरा सुनसान रोड पर ले गए. जहां बीयर पिलाने के बाद कपिल और अजय ने उस पर चाकू से हमला किया. संजू ने भागने का प्रयास किया तो कपिल ने उसे पकड़ा और गला काट दिया. घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए.

Also Read:

सागर पुलिस का एक और नया कारनाम, बिना केस का खुलासा किए केस खात्मे का बना रही दबाव - Sagar Police Functioning Question

भोपाल में श्रद्धा मर्डर जैसा कांड, गला दबाकर पत्नी की हत्या, शव के 14 टुकड़े किये, हालत देख पुलिस भी सन्न - Bhopal Wife Brutally Murdered

हत्याकांड के मास्टरमाइंड को पकड़ने राजस्थान पहुंची पुलिस, हाथ लगा 85 हजार का ईनामी बदमाश - Seoni Police Caught Accused

बहन की भूमिका संदिग्ध, फरारी के दौरान भी प्रेमी से करती रही बात

हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी कपिल किरार के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड निकाली. जिसमें यह तथ्य सामने आया कि संजू की बहन से आरोपी कपिल फोन पर लगातार बातचीत करता रहा है. पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन किए जाने की भनक लगते ही कपिल फरार हो गया. हत्याकांड में संजू की बहन की भूमिका संदिग्ध लग रही थी, क्योंकि आरोपी के फरार होने के बाद भी मृतक की बहन एवं कपिल का दूसरे फोन नंबरों से बातचीत का रिकॉर्ड मिला था. जब कपिल पुलिस के हाथ नहीं लगा तो पुलिस ने उसके साथी अजय को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की और उसने पूरी सच्चाई उगल दी.

एक महीने पहले हुए थी मृतक की शादी

पुलिस ने आया की निशानदेही पर आरोपी कपिल किरार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद भी कपिल पुलिस को गुमराह करता रहा और नई-नई कहानी बताने लगा, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो सब कुछ सच-सच बता दिया. ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि अंधे क़त्ल का खुलासा हो गया है. जिसमें मृतक की बहन के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अभी इस मामले की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय कि मृतक ट्रक ड्राइवर संजू की शादी 9 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन में बानमोर डिपो निवासी नेहा से हुई थी.

Last Updated : Jun 7, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details