मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़पति सेठजी का कचरा शौक, मुरैना के तीन मंजिला मकान में जमा किया तीन ट्रॉली कचरा - Morena Millionaire Kachra Seth

मुरैना शहर के बीच मार्केट में रहने वाले एक करोड़पति कपड़ा व्यापारी को अजीबोगरीब शौक है. दरअसल, करोड़पति सेठ जी अपने 3 मंजिला मकान में कचरा जमा करते हैं. गली-मोहल्लों से कचरा लाकर अपने घर में रखते हैं. बदबू से परेशान होकर मोहल्ले वालों ने शिकायत की तो नगर निगम की टीम ने सेठजी के घर से 3 ट्रॉली कचरा निकाला.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 1:16 PM IST

Morena Millionaire Kachra Seth
करोड़पति सेठजी का अजीबोगरीब शौक, घर में जमा करते हैं कचरा (ETV BHARAT)

Morena 3 Story House Tons Of Garbage:शहर के बीचोंबीच रहने वाले करोड़पति कपड़ा व्यापारी को कचरा जमा करने का ऐसा शौक है कि उन्होंने अपने तीन मंजिला मकान में रोड पर फेंके जाने वाले कचरे को जमाकर रखा है. सेठजी के घर से एक बार फिर तीन ट्रॉली कचरा नगर निगम कर्मचारियों ने समेटा. बता दें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व भी इन्हीं सेठजी के घर से लगभग एक दर्जन ट्रॉली कचरा निकला था. सेठजी के घर में कचरे जमा होने की जानकारी लोगों को तब लगती है, जब पड़ोसी बदबू से परेशान होने लगते हैं.

करोड़पति व्यापारी के घर से निकला तीन ट्रॉली कचरा (ETV BHARAT)

बदबू से परिजनों के साथ ही मोहल्लावासी परेशान

बदबू के कारण जब परिजन एवं मोहल्ले के लोग परेशान हो गए तो व्यापारी की बेटी ने अपने वार्ड 23 के पार्षद को इसकी सूचना दी. इसके बाद गुरुवार सुबह तीन मंजिला मकान से कचरा नीचे फेंका गया और जेसीबी से उसे ट्रॉली में भरकर ले जाया गया. नगर निगम कर्मचारियों ने जब घर से कचरा निकालना शुरू किया तो पूरी गली पट गई. कचरा इतना ज्यादा था कि नगर निगम को बटोरने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी. इसे देखने के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए. आज तक व्यापारी ने किसी को नहीं बताया कि वह घर पर कचरा क्यों जमा करते हैं.

कचरा जमा करने के शौकीन करोड़पति सेठ जी (ETV BHARAT)

सेठजी पूरे मोहल्ले से उठाकर लाते हैं कचरा

मुरैना के सदर बाजार मे रहने वाले सेठजी के नाम से मशहूर कपड़ा व्यापारी योगेश गुप्ता को कचरा इकट्ठा करने का बड़ा शौक है. रोड पर कचरे को वह अपने थैले में भरकर ले जाते हैं. वह शहर की गली-मोहल्ले में जाकर भी कचरे को बीनकर लाते हैं और अपनी तीन मंजिला बिल्डिंग में जमा कर लेते हैं. उन्होंने अपने तीन मंजिला मकान की सेकंड और थर्ड मंजिल को कचरा घर में तब्दील कर दिया था. कचरे की दुर्गंध से परिजन ही नहीं बल्कि मोहल्लेवाली भी बेहद परेशान हो जाते हैं.

सेठजी के घर से निकला तीन ट्रॉली कचरा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बैतूल में दूल्हा दुल्हन का शादी से पहले प्लास्टिक फ्री कैंपेन, झाडू लगा लिए 7 फेरे

नर्मदापुरम में पुनीत अभियान के तहत NCC कैडेट्स ने की सफाई, नदी बचाने का दिया संदेश

नगर निगम की टीम को धमकाने लगे सेठजी

जब नगर निगम की टीम कचरा उठा रही थी, तब व्यापारी योगेश गुप्ता झगड़े पर आमादा हो गए. कचरे में डले प्लास्टिक के पाइप को उठाकर पीटने तक की धमकी देने लगे. करीब एक दर्जन कर्मचारियों की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद छत व मकान के अंदर भरे कचरे को निकाला. स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे के कारण इस घर से ऐसी बदबू उठती है कि आसपास रहने वाले लोगों का सांस लेना दुर्लभ हो जाता है. वहीं निगम कमिश्नर देवेंद्र चौहान का कहना है "शिकायत मिली थी. व्यापारी के पूरे मकान की सफाई करवाई है. इस व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Jul 4, 2024, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details