Morena 3 Story House Tons Of Garbage:शहर के बीचोंबीच रहने वाले करोड़पति कपड़ा व्यापारी को कचरा जमा करने का ऐसा शौक है कि उन्होंने अपने तीन मंजिला मकान में रोड पर फेंके जाने वाले कचरे को जमाकर रखा है. सेठजी के घर से एक बार फिर तीन ट्रॉली कचरा नगर निगम कर्मचारियों ने समेटा. बता दें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व भी इन्हीं सेठजी के घर से लगभग एक दर्जन ट्रॉली कचरा निकला था. सेठजी के घर में कचरे जमा होने की जानकारी लोगों को तब लगती है, जब पड़ोसी बदबू से परेशान होने लगते हैं.
बदबू से परिजनों के साथ ही मोहल्लावासी परेशान
बदबू के कारण जब परिजन एवं मोहल्ले के लोग परेशान हो गए तो व्यापारी की बेटी ने अपने वार्ड 23 के पार्षद को इसकी सूचना दी. इसके बाद गुरुवार सुबह तीन मंजिला मकान से कचरा नीचे फेंका गया और जेसीबी से उसे ट्रॉली में भरकर ले जाया गया. नगर निगम कर्मचारियों ने जब घर से कचरा निकालना शुरू किया तो पूरी गली पट गई. कचरा इतना ज्यादा था कि नगर निगम को बटोरने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी. इसे देखने के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए. आज तक व्यापारी ने किसी को नहीं बताया कि वह घर पर कचरा क्यों जमा करते हैं.
सेठजी पूरे मोहल्ले से उठाकर लाते हैं कचरा
मुरैना के सदर बाजार मे रहने वाले सेठजी के नाम से मशहूर कपड़ा व्यापारी योगेश गुप्ता को कचरा इकट्ठा करने का बड़ा शौक है. रोड पर कचरे को वह अपने थैले में भरकर ले जाते हैं. वह शहर की गली-मोहल्ले में जाकर भी कचरे को बीनकर लाते हैं और अपनी तीन मंजिला बिल्डिंग में जमा कर लेते हैं. उन्होंने अपने तीन मंजिला मकान की सेकंड और थर्ड मंजिल को कचरा घर में तब्दील कर दिया था. कचरे की दुर्गंध से परिजन ही नहीं बल्कि मोहल्लेवाली भी बेहद परेशान हो जाते हैं.