मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 6:56 AM IST

ETV Bharat / state

झोपड़ी में बैठे देवर-भाभी पर गिरी आसमानी बिजली, गंभीर हालत में लाया गया जिला अस्पताल - Lightning strikes two in Morena

जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले के पालि-झीनियां गांव में गुरुवार दोपहर अचानक मौसम बदला. रिमझिम बारिश के बीच एक झोपड़ी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे झोपड़ी में बैठे देवर-भाभी झुलस गए. दोनों को गंभीर हालत में पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केन्द्र से मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

LIGHTNING STRIKES TWO IN MORENA
झोपड़ी में बैठे देवर-भाभी पर गिरी आसमानी बिजली (Etv Bharat File Photo)

मुरैना. पहाड़गढ़ क्षेत्र के पालि-झीनियां गांव निवासी 25 वर्षीय रामनिवास सिंह गुर्जर गुरुवार की दोपहर अपनी झोपड़ी में बैठकर खाना खा रहा था. वहीं रामनिवास की 30 वर्षीय भाभी मिथलेश रोटी बना रही थी. इसी समय अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ गरजने लगे. बूंदाबांदी शुरू ही हुई थी कि अचानक झोपड़ी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई.

झोपड़ी में बैठे देवर-भाभी पर गिरी आसमानी बिजली (Etv Bharat)

धमाके की आवाज से दहला इलाका

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झोपड़ी में बैठे देवर रामनिवास और भाभी मिथलेश बुरी तरह से झुलस गए. धमाके की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचें और दोनों घायलों को पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने पर दोनों को रात के समय मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इमरजेंसी ड्यूटी स्टाफ ने दोनों का इलाज शुरू किया और दोनों को बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है.

Read more -

झमाझम बारिश के बीच उतरा सीएम मोहन यादव का हेलीकॉप्टर, सभा स्थल हुआ तहस-नहस

दोनों की हालत नाजुक

प्राथमिक उपचार के बाद भी दोनों पीड़ितों को राहत नहीं मिली है. आकाशीय बिजली के झटके और उससे उत्पन्न गर्मी की वजह से दोनों बुरी झुलस गए हैं. यहां बर्न यूनिट में दोनों का इलाज जारी है, जहां दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. पीड़ित युवक के बड़े भाई दशरथ सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई झोपड़ी में बैठकर खाना खा रहा था तभी ये हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details