मुरैना। जिले की सबलगढ़ तहसील क्षेत्र में तेंदुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे दो महीने गुजरने के बाद आज फिर सड़क पर एक तेंदुआ मृत अवस्था के पड़ा हुआ मिला है. तेंदुए की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. तेंदुआ कहां से आया और उसकी मौत कैसे हुई है, फिलहाल अधिकारियों को इस बात की कोई जानकारी नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः वाहन दुर्घटना से उसकी मौत हुई होगी. वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच करने में जुट गए हैं.
तेंदुए की नाक से बह रहा था खून
सबलगढ़ तहसील से करीब 3 किलो मीटर दूर रामपुर घाटी के पास मंगलवार को बीच सड़क पर एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ मिला है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेंदुए के मुंह के पास जमीन पर खून पड़ा हुआ था, जो उसकी नाक से निकला है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व फॉरेस्ट बिभाग को दी. खबर लगते ही वनकर्मी मौके पर पहुंच गए. वन कर्मचारियों ने कागजी कार्यवाही पूर्ण कर शव के पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी डॉक्टरों को बुलाया.
Also Read: |