मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां सीखो कमाओ योजना के तहत सिलाई-कढ़ाई सिखाने के नाम पर करीब 160 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित महिलाओं ने शनिवार को पुलिस के पास जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
महिलाओं ने कोतवाली थाने में लगाई गुहार
दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा इलाके में सिलाई-कढ़ाई सेंटर बनाया गया. फिर यहां महिलाओं को सीखो कमाओ योजना के तहत सिलाई सीखने के नाम पर बुलाया गया. इसके बाद 15 हजार की स्कॉलरशिप का प्रलोभन देकर महिलाओं के बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे लगवाकर फिनो बैंक में खाते खोले गए. महिलाओं को 15 हजार की स्कॉलरशिप तो मिली नहीं, उल्टे उनके दूसरे खातों में आ रही लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए और उज्जवला गैस कनेक्शन की सब्सिडी के 500 रुपए की राशि फिनो बैंक के खातों में पहुंचने लगी. धोखाधड़ी का शिकार आधा सैकड़ा महिलाओं ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
परीक्षा कराने के नाम पर लिए गए फिंगरप्रिंट
कोतवाली थाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि ''गोपालपुरा की दीक्षित वाली गली में सिलाई सेंटर चलाने वाले अनिल शर्मा और नीरज शर्मा द्वारा सीखो कमाओ योजना के तहत हमें बुलाया गया और 6 महीने तक सिलाई सिखाई गई. इसके बाद परीक्षा कराने के नाम पर फिंगरप्रिंट ले लिए गए. फिर हमारे खाते फिनो बैंक में खोलकर लाडली बहना योजना के रुपए ट्रांसफर कर दिए.''