मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में दुश्मनी का ऐसा बदला, पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना - Morena Jeep Fire

मुरैना के जौरा थाना अंतर्गत एक बदमाश ने आपसी दुश्मनी को लेकर घर के बाहर खड़ी जीप को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. जीप जलती देख देर रात राहगीरों ने कार मालिक और पुलिस को सूचना दी. सीसीटीवी के आधार पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MORENA SPRINKLED PETROL FIRE JEEP
पेट्रोल छिड़क जीप में लगाई आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 5:04 PM IST

मुरैना: जिला मुख्यालय में बीते दिन नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने पद संभाला, जिसके बाद देर रात पूरे जिले की पुलिस अपने-अपने थाने क्षेत्र में गश्त पर निकली हुई थी. इस बीच बताया जा रहा है कि दुश्मनी का बदला लेने के लिए एक जीप को पूरी तरह जला दिया और आरोपी फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.

घर के बाहर खड़ी जीप को लगाया आग (ETV Bharat)

आपसी दुश्मनी में जलाई गाड़ी

जानकारी के अनुसार मुरैना के जौरा थाना क्षेत्र के एसएएफ ग्राउंड के पास एक बदमाश ने दहशत फैलाने और आपसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए घर के बाहर खड़ी जीप को फूंक डाला. जिसके बाद वहां से गुजरते राहगीरों ने देर रात जीप जलते हुए देखा तो घर वालों को जगाया और पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक जीप पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में अचानक आग का गोला बना बिजली ट्रांसफार्मर, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

बुरहानपुर में सड़क किनारे खड़ी बाइक में अचानक उठने लगी लपटें, आग देख मचा हड़कंप

पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

घटना के बाद जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो देखा गया कि एक युवक ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर पहले पेट्रोल छिड़का और उसके बाद माचिस की तीली से आग लगा दी. फिर बदमाश मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी का कुछ दिन पूर्व ही गाड़ी मालिक से विवाद हुआ था. इस मामले को लेकर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस मामले को लेकर एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details