मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में आफत बनी बारिश, क्वारी नदी के रपटे के ऊपर आया पानी, गांव का संपर्क टूटा - Morena heavy rainfall

मुरैना में लगातार हो रहे भारी बारिश से क्वारी नदी उफान पर है. इस पर बना रपटा पानी में डूब गया है, जिससे आवागमन ठप हो गया है और कई गांवों का संपर्क टूट गया.

MORENA KWARI RIVER UPSWING
मुरैना में लगातार भारी बारिश से उफान पर हैं नदी-नाले (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 9:34 PM IST

मुरैना:बारिश के चलते इस समय कई नहर और रपटे पानी से ढक चुके हैं. इसके बावजूद लोग जान संकट में डाल रपटों से होकर नदी पार कर रहे हैं. पिछले 2 दिन से बागचीनी थाना क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिससे क्वारी नदी उफान पर है. नदी में जलस्तर बढ़ जाने से इसका पानी रपटों के ऊपर से बह रहा है. रपटा के पानी में डूब जाने से कई गांवों के संपर्क टूट गये हैं.

बाढ़ से क्वारी नदी पर बने रपटे पानी में डूबे (ETV Bharat)

रपटों के डूबने से आवागमन ठप

लगातार हो रही भारी बारिश से रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है. रपटों के पानी में डूब जाने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रपटों के ऊपर नदी की तेज बहती धाराओं के बीच लोग जान संकट में डाल नदी पार कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. वीडियो देखा जा सकता है कि कैसे ट्रैक्टर और बाइक सवार जान को हथेली में लेकर नदी पार कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें:

जुगाड़ की नाव में स्कूल जाने की शर्त, देवास में मौत को चैंलेज कर भविष्य संवार रहे बच्चे?

कटनी में भारी बारिश से आफत, उफान पर नदी-नाले, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबल

'रपटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात'

इस मामले में बागचीनी थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने बताया कि क्वारी नदी के रपटे पर पानी आने के बाद ग्रामीणों का उसमें से नदी पार करने की सूचना मिली थी. इसके बाद वहां पुलिस फोर्स तैनात करा दिया गया है. वहीं, प्रशासन की तरफ से दोनों ओर से रास्ता बंद करा दिया गया है और ग्रामीणों को रपटे पार करने से रोका जा रहा है. पुलिस की ओर से रपटों पर बैरीकेड्स भी लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details