मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना जिले में बारिश से फसलें चौपट, किसान बोले-मुआवजा न मिला तो खाने के पड़ेंगे लाले - Morena Crops Destroyed - MORENA CROPS DESTROYED

मुरैना जिले में लगातार भारी बारिश के कारण खेत लबालब हो गए हैं. इस कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं. किसानों के माथे पर चिता की लकीरें हैं. वहीं, प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने किसानों को भरोसा दिया है कि सर्वे कराकर फसलों का मुआवजा दिया जाएगा.

Morena Crops Destroyed
मुरैना जिले में बारिश से फसलें चौपट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 5:00 PM IST

मुरैना।जिले में पिछले 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. खेतों में खड़ी हजारों बीघा खरीफ की फसलें बारिश की भेंट चढ़ गई हैं. किसान अब सरकार से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मांग रहे हैं. बता दें कि मुरैना जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. खेत में खड़ी मक्का, बाजरा, तिल्ली, ज्वार, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन, उड़द पूरे तरीके से गल चुकी है तो वहीं कुछ फसलें सड़ गई हैं.

मुरैना जिले में लगातार भारी बारिश के कारण खेत लबालब, फसलें खराब (ETV BHARAT)

सांक, आसन ओर क्वारी नदी में उफान

मुरैना जिले में सांक नदी, आसन नदी ओर क्वारी नदी में आए उफान के बाद नदी किनारे बसे गांवों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. नूराबाद के लोहगढ गांव, मुरैना का डोमपुरा गांव में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं. किसान सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. किसानों ने सरकार से मांग की है कि बारिश में बर्बाद हुई फसलों का जल्द सर्वे कराया जाए. बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए. मुरैना जिले के लोहगढ गांव के किसान निहाल सिंह यादव का कहना है कि बरसात से बाजरे के कई बीघा खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

बारिश, बाढ़ और बर्बादी! श्योपुर का बड़ौदा नगर बना टापू, मेले में लगने आई दुकानें बही

फिर तबाही को तैयार सिंध, खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर, 100 गांव खाली कराने का अलर्ट

खेतों के साथ ही गांवों में पानी भरा, घरों का सामान भी बर्बाद

परेशान किसानों का कहना है कि खेतों के साथ ही गांव में घरों में पानी भर गया. गृहस्थी का सामान भी खराब हो रहा है. वहीं, मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा का कहना है

" मुख्यमंत्री ने वीसी माध्यम से सभी कलेक्टर और जिले के अधिकारियों की बैठक ली है. इसमें बारिश में बर्बाद फसलों के सर्वे के निर्देश दिए हैं. किसानों मुआवजा दिया जाएगा. किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. चाहे वह जनहानि हो पशु हानि हो या फसलों की हानि. सभी को जल्द मुआवजा दिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details