मुरैना।जिले में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिला अस्पताल के पीछे गणेशपुरा इलाके का है. जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जहां एक ओर पटाखे फोड़े जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अवैध हथियार से जमकर फायरिंग की जा रही है.
बर्थडे पार्टी के दौरान की हर्ष फायरिंग
पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक दर्जन से अधिक दोस्त एकत्रित होकर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. जिसमें वह पटाखे फोड़ने से लेकर के ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जो इलाका नजर आ रहा है वह शहर का सबसे व्यस्तम इलाका है. जिला मुख्यालय का कोतवाली थाना हो या फिर महिला थाना या स्टेशन रोड थाना यहां पर तीनों ही थाने हैं. हर्ष फायरिंग वाली जगह से महज एक किलोमीटर के दायरे में बसे हैं. उसके बाद भी इन थानों में मौजूद पुलिस कर्मियों के कानों तक आवाज नहीं पहुंची.
यहां पढ़ें... |