मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में पागल कुत्ते ने अधेड़ को काटा, रहवासियों ने डंडे से पीटा, हुई मौत - morena mad dog bit a man

Morena Mad Dog Bit Man: मुरैना में कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. शहर में पागल कुत्ते ने एक शख्स को काट लिया. शख्स को कुत्ते से छुड़ाने के लिए रहवासियों ने उसे डंडे से पीटा. जिससे कुत्ते की मौत हो गई.

Morena Mad Dog Bit Man
मुरैना में पागल कुत्ते ने अधेड़ का काटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 3:46 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश का ग्वालियर चंबल अंचल इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक के चपेट में है. अब ग्वालियर के बाद मुरैना में भी आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. अभी हाल में जिले के कोतवाली थाना इलाके के गणेशपुरा में घर के बाहर चबूतरे पर बैठे एक वृद्ध व्यक्ति का कुत्ते ने मुंह से पैर पकड़ लिया. इन आवारा कुत्ते ने बुजुर्ग का पैर इन कदर पकड़ लिया कि लोग आए और उसे लाठी से पीट कर छुड़ाने लगे, लेकिन इसके बावजूद 15 मिनट तक कुत्ते ने बुजुर्ग के पैर को नहीं छोड़ा. लाठी से पीटने के कारण थोड़ी देर बाद कुत्ते की मौत हो गई. जिसका वीडियो शोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शख्स का पैर नहीं छोड़ रहा था पागल कुत्ता

मामला मुरैना शहर के गणेशपुरा इलाके की आदर्श स्कूल रोड का है. जहां रहने वाले 50 वर्षीय बालिस्टर नामक व्यक्ति दोपहर अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे, तभी एक पागल कुत्ता ने उनका पैर पकड़ लिया. बलिस्टर ने स्वान के चंगुल से पैर छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन पागल कुत्ते ने पैर नहीं छोड़ा. चिल्लाने पर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए, जिनमें से कुछ लोगों ने कुत्ते को लाठी-डंडे मारे, लेकिन कुत्ते ने पैर नहीं छोड़ा. लगभग 15 मिनट बाद जब वो अधमरा हो गया, तब उसने पैर छोड़ा. उसके बाद कुत्ते की मौत हो गई.

यहां पढ़ें...

शहर में बढ़ रहा कुत्तों का आतंक

पागल कुत्ते के काटने से व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पागल कुत्ते द्वारा काटने और लोगों द्वारा उसको पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है की 'ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, मैं इसे दिखवाता हुं.' मौहल्ले वालों ने बताया की पागल कुत्ते ने एक दो लोगों को ओर काट लिया था, इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों को भी की थी, लेकिन कोई नहीं आया. शहर में ऐसे पागल स्वान काफी घूम रहे हैं, लेकिन नगर निगम द्वारा इन्हें पकड़ा नहीं जा रहा, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ रही है. जिले में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है. हालत यह है कि यह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे और बुजुर्गों पर सबसे ज्यादा अटैक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details