मुरैना: जिले में शनिवार से अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. संघर्ष समिति ने विशाल धरना कैलारस शक्कर कारखाने के सामने आयोजित किया है, इसमें कांग्रेस विधायक सहित सभी अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए. धरना पर बैठे लोगों की मांग है कि कैलारस शक्कर कारखाने को चलाने, कर्मचारी और किसानों का बकाया भुगतान किया जाए. इसके साथ ही कारखाने की परिसंपत्तियों को नहीं बेचने और अनुदान की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.
सरकार करीबी को देना चाहती है जमीन
इस धरने में कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हैं. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अशोक तिवारीने कहा, " शक्कर कारखाना सहकारिता की धरोहर है. इसमें किसानों की हिस्सेदारी है. जिस प्रकार सरकार अन्य कारखानों को चालू करने के लिए रुपया दे रही है, उसी तरह कैलारस के कारखाने को भी चालू करने के लिए सरकार को पैसा देना चाहिए." कांग्रेस के पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह तोमर ने कहा, " इस कारखाने ने हजारों किसान, मजदूरों और दुकानदारों को बहुत लाभ था, लेकिन आज यहां का युवा बाहर अन्य राज्यों में मजदूरी करने जा रहे हैं."