मुरैना।शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अम्बाह बायपास रोड पर फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस जा रहे कर्मचारी के साथ बदमाशों ने टेरर टैक्स की मांग की और फिर उसे लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने गोली भी चलाई, जिससे वह घायल हो गया. घटना में मुख्य बात यह है कि इस वारदात में बाप-बेटे शामिल हैं. पिता के कहने पर ही बेटों ने गोली चलाई. स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.
युवक पर 4 फायर किए
पुलिस के अनुसार फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी करतार माहौर पुत्र जगन सिंह माहौर उम्र 23 निवासी सुभाष नगर मुरैना मंगलवार दोपहर अम्बाह बायपास रोड स्थित अपने ऑफिस जा रहा था. तभी सुभाषनगर स्थित जेएस गार्डन के पास सौरभ गुर्जर, सचिन गुर्जर पुत्र भूरा गुर्जर, भूरा गुर्जर, भोला पंडित, अवधेश गुर्जर, नंदू खटीक एक कार से आए और टेरर टैक्स मांगने लगे. विरोध करने पर भूरा गुर्जर ने अपने पुत्र सौरभ व सचिन से कहा कि गोली मार दे. जिस पर से सौरव सचिन और उसके साथियों नें पिस्टल व कट्टे से ताबड़तोड़ 4 फायर कर दिए.