मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में दिनदहाड़े लूट से सनसनी, बदमाशों की फायरिंग से युवक घायल - youth injured in firing

morena loot youth injured : मुरैना में दिनदहाड़े एक कंपनी के कर्मचारी से लूट हुई. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की. इससे कर्मचारी की बांह में गोली लगी. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वारदात में पिता व उसके दो बेटों के साथ 3 अन्य बदमाश शामिल थे.

morena loot with youth injured firing by criminals
मुरैना में दिनदहाड़े लूट, बदमाशों की फायरिंग से युवक घायल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 5:24 PM IST

मुरैना।शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अम्बाह बायपास रोड पर फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस जा रहे कर्मचारी के साथ बदमाशों ने टेरर टैक्स की मांग की और फिर उसे लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने गोली भी चलाई, जिससे वह घायल हो गया. घटना में मुख्य बात यह है कि इस वारदात में बाप-बेटे शामिल हैं. पिता के कहने पर ही बेटों ने गोली चलाई. स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

युवक पर 4 फायर किए

पुलिस के अनुसार फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी करतार माहौर पुत्र जगन सिंह माहौर उम्र 23 निवासी सुभाष नगर मुरैना मंगलवार दोपहर अम्बाह बायपास रोड स्थित अपने ऑफिस जा रहा था. तभी सुभाषनगर स्थित जेएस गार्डन के पास सौरभ गुर्जर, सचिन गुर्जर पुत्र भूरा गुर्जर, भूरा गुर्जर, भोला पंडित, अवधेश गुर्जर, नंदू खटीक एक कार से आए और टेरर टैक्स मांगने लगे. विरोध करने पर भूरा गुर्जर ने अपने पुत्र सौरभ व सचिन से कहा कि गोली मार दे. जिस पर से सौरव सचिन और उसके साथियों नें पिस्टल व कट्टे से ताबड़तोड़ 4 फायर कर दिए.

ALSO READ:

युवक की बांह मेंं लगी गोली

इस घटना में युवक के बांह में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल करतार के अनुसार आरोपी उससे मोबाइल और 5 हजार लूटकर ले गए. घायल युवक उपचार के बाद स्टेशन रोड थाने पहुंचा जहां पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. थाना प्रभारी राजकुमारी परमार का कहना है कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. घायल फायरिंग की बोल रहा है. मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि सौरव गुर्जर जिला बदर अपराधी है और उस पर कई मामले भी दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details